The Kerala Story: रिलीज से पहले द केरला स्टोरी पर क्यों मचा बवाल? जानिए क्या है पूरा मामला

 
The Kerala Story: रिलीज से पहले द केरला स्टोरी पर क्यों मचा बवाल? जानिए क्या है पूरा मामला

The Kerala Story: एक बार फिर से किसी फिल्म के रिलीज से पहले उस पर विवाद छिड़ा है और इस फिल्म का नाम है 'द केरला स्टोरी'. जी हां फिल्म कल यानी 5 मई को रिलीज होने वाली है लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर काफी विवाद चल रहा है. जहां मुस्लिम समाज इस फिल्म का विरोध कर रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीति में भी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो कही है. इस फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग की गई है. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म से जुड़ा पूरा मामला.

फिल्म को लेकर क्यों मचा बवाल?

अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) में 32000 महिलाओं के का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाई गई इस कहानी को कुछ लोग फर्जी बता रहे हैं और मुस्लिम समाज का एक तबका इसे लेकर काफी विरोध जता रहा है. यही नहीं फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दर्ज करा दी गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

ट्रेलर रिलीज के बाद से शुरू हुआ विवाद

द केरला स्टोरी का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तब से यह फिल्म विवादों में चल रही है. इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे 32000 महिलाओं कोई जबरदस्ती इस्लाम धर्म कुबूल करवाया गया और साथ ही उन्हें सीरिया भेजा गया. इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिसमें लिखा गया 'सबसे खराब तरह की अभद्र भाषा' और 'ऑडियो विजुअल प्रचार' के आधार पर इस फिल्म पर रोक लगाई जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई को 'द केरला स्टोरी' पर दायर की गई याचिका पर सुनवाई से साफ इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी है और सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहता. सुप्रीम कोर्ट ने कहा अगर किसी को फिल्म की रिलीज से दिक्कत है तो उसे पक्के सबूत और सही तरीके से इस फिल्म को चुनौती देनी होगी.

Tags

Share this story