The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में भी रिलीज़ होगी फिल्म, सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार के फैसले पर लगाई रोक

The Kerala Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी ने तमाम विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है .फिल्म में केरल में धर्मांतरण के बाद आतंकी संगठन ज्वाइन करने वाली महिलाओं की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को ममता सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था हालांकि अब यह बैन हटा दिया गया है और सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है. अब यह फिल्म जल्द ही बंगाल के सिनेमाघरों में भी अपना कमाल दिखाएगी.
पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी द केरला स्टोरी
SC stays West Bengal government's order banning film "The Kerala Story"
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ममता सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए कहा कि कानून का इस्तेमाल पब्लिक इनटोलरेंस को प्रमोट करने के लिए नहीं होना चाहिए. नहीं तो सारी फिल्मों को लेकर यही स्थिति पैदा हो जाएगी. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूर्ण की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है. इस फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया है.
सीजेआई ने कहा कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिले सर्टिफिकेट के मामले पर हम गर्मी की छुट्टियों के बाद सुनवाई करेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि थिएटर को सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. सीबीआई ने यह भी कहा कि अब फिल्म को लेकर अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी तब जरूरत पड़ेगी तो जज फिल्म देखेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं को कहा है कि फिल्म एक डिस्क्लेमर लगाएं 32000 लड़कियों के गायब होने का आंकड़ा अनुमानित है.
ममता सरकार ने फिल्म पर लगाया था बैन
आपको बता दें कि इस फिल्म के खिलाफ केरल हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हुई थीं. लेकिन अदालत ने इन याचिकाओं को सही नहीं माना और इस फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया लेकिन ममता बनर्जी इस फिल्म पर बैन लगाने वाली पहली मुख्यमंत्री बन गईं. वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले को गलत बताया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने भी कहा था कि वो पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे.
क्या है The Kerala Story की कहानी
अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) में 32000 महिलाओं के का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाई गई इस कहानी को कुछ लोग फर्जी बता रहे हैं और मुस्लिम समाज का एक तबका इसे लेकर काफी विरोध जता रहा है. यही नहीं फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दर्ज करा दी गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’