Social media पर आग की तरह फैली तबस्सुम के निधन की खबर, एक्ट्रेस बोलीं - ‘ये खबर गलत है, मैं बिलकुल ठीक हूँ’

 
Social media पर आग की तरह फैली तबस्सुम के निधन की खबर, एक्ट्रेस बोलीं - ‘ये खबर गलत है, मैं बिलकुल ठीक हूँ’

Bollywood से आए दिन कोई न कोई सेलेब कोरोना का शिकार हो रहा है. जहां कुछ सेलेब्स अभी भी कोरोना से ग्रसित है और कुछ सेलेब्स ने कोरोना से जंग जीत ली है, तो वही कुछ इस दुनिया को अलविदा कह गए. इसी बीच शुक्रवार को दिग्गज अदाकारा और एंकर तबस्सुम के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगीं.

सोशल मीडिय पर ये खबर फलते ही उनके चाहने वालो ने दुःख जताया और श्रद्धाजंलि देने लगे. इस खबर को आग की तरह फैलता देख खुद तबस्सुम ने ट्विटर पर अपना हाल बताया और साफ कर दिया कि ये सभी फेक न्यूज हैं और वो ठीक हैं.

तबस्सुम का ट्वीट

तबस्सुम ने ट्विटर पर अपने निधन की फेक न्यूज वायरल होता देख लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं की वजह से मैं बिलकुल ठीक हूं, तंदरुस्त हूं और अपने परिवार के साथ हूं। ये जो अफवाहें फैल रही हैं मेरे बारे में वो बिलकुल गलत हैं, और मैं ये दुआ करती हूं कि आप सब भी अपने घर में सुरक्षित रहें।' अपने पोस्ट के साथ ही में तबस्सुम ने अपने निधन के फर्जी पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/tabassumgovil/status/1385476516348239874?s=20

कोरोना को दी मात

दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी. हालांकि कुछ दिनों बाद ही उनका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. 76 साल की तबस्सुम अब पूरी तरह से ठीक है और और अपने परिवार के साथ है.

https://twitter.com/tabassumgovil/status/1385486200174047232?s=20

अलजाइमर से नहीं थी पीड़ित

जब तबस्सुम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तो सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाहें उड़ी थीं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थीं, जिनके साथ लिखा गया था कि तबस्सुम अल्जमाइजर से पीड़ित हैं. इस पर उनके पति फिल्म निर्माता होशांग गोविल ने तबस्सुम के अलजाइमर पीड़ित होने की खबरों को भी फेक बताया था. जिसको लेकर उनके बेटे ने भी कहा, 'यह बहुत ही शर्मनाक है कि लोग उनके बारे में आधारहीन खबरें फैला रहे हैं.'

बता दें की तबस्सुम ने हिंदी सिनेमा के लिए काफी काम किया है. तबस्सुम को दूरदर्शन पर लंबे समय तक प्रसारित होने वाले शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को होस्ट करने के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Covid Negative - आलिया भट्ट का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

Tags

Share this story