'मिर्जापुर के गुड्डू भईया' का छलका दर्द, कहा- '3 इडियट्स की शूटिंग के बाद डिप्रेशन से गुजरना पड़ा

आज कल वेब सीरीज में बॉलीवुड हॉलीवुड के एक्टर भी काम करते हुए नजर आते हैं. अब ऐसे में वेब सीरीज की बात हो मिर्जापुर वेब सीरीज का नाम नहीं आये ऐसा तो नहीं हो सकता.
जी हां इस वेब सीरीज में एक किरदार था गुड्डू भईया का यानि एक्टर अली फजल (Ali Fazal) का जिनकी एक्टिंग सभी को बेहद पसंद आई थी. वहीं इस वेब सीरीज के बाद एक्टर सुर्खियों में काफी रहें. लेकिन एक बार फिर 'मिर्जापुर के गुड्डू भईया' चर्चा में हैं.
बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने एक इंटरव्यू के जरिये सभी को हैरान कर दिया है. उनका कहना है कि फिल्म '3 इडियट्स' के दौरान वह डिप्रेशन में चले गए थे.
दरअसल अली फजल ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' से की थी. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था. लेकिन वो इस फिल्म की शूटिंग के बाद डिप्रेशन में चले गए थे. इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया.
बता दें कि पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में अली फजल ने कहा कि इस डिप्रेशन से बाहर निकलना एक चैलेंज था. उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों से भी बातचीत की.
एक्टर ने इंटरव्यू में आगे कहा- "क्या आप जानते हैं मेरे साथ क्या हुआ? अचानक से न्यूज सामने आने लगी कि कॉलेज के कुछ स्टूडेट्स खुद को चोट पहुंचाने लगे हैं. मेरे पास न्यूज चैनल्स से फोन आने लगे कि आपने इस तरह का रोल किया है.
और ये वैसा ही हो रहा है. इस बारे में जानकर आपको कैसा लगेगा? मैं उस समय टूटा हुआ महसूस करने लगा था. मेरे अंदर बचना थी. मै कॉलेज के सेकेंड ईयर में था."
हालांकि अली फजल ने इस फिल्म में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की भूमिका निभाई थी. उनके कैरेक्टर का नाम जॉय लोबो था, जो प्रोजेक्ट की डेडलाइन मिस करने के कारण ड्रिप्रेशन का शिकार हो जाता है और फिर सुसाइड जैसा कदम उठाता है.