'Gadar 2' के सेट से वायरल हुई 'तारा सिंह' की तस्वीर, अमीषा पटेल भी आईं नजर! देखें Photos

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग में इस समय काफी व्यस्त चल रहे हैं. वहीं फैंस भी इस फिल्म का पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म गदर 2 के सेट से सनी देओल जो कि तारा सिंह (Tara Singh) का किरदार निभा रहे हैं उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस फोटो में सनी ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह किसी शख्स से हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उनके आसपास कमाडो खड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सेट से ही वायरल हुई है जिसे सनीदेओल के फैन नाम के पेज पर शेयर किया गया है.
इससे पहले साल 2021 में गदर 2 फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सनी के साथ की फोटो शेयर की थी, जिसमें वह सकीना का किरदार निभा रही हैं और सनी तारा सिंह का. इस दौरान सनी और अमीषा दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान आपस में बात करते हुए दिख रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को गदर 2 बड़े पर्दे यानि सिनेमा हाल में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि जैसे पहली वाली गदर को लेकर आज भी फैंस के अंदर उत्साह है वैसे ही गदर 2 को लेकर भी लोगों के भीतर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसके लिए लोग अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्म ‘Pathaan’ का ट्रेलर ऑउट, पहले नहीं देखी होगी शाहरुख और जॉन अब्राहम की ऐसी बेजोड़ फाइट