Star Plus' की ये हसीनाएं है छोटे पर्दे की जान

 
Star Plus' की ये हसीनाएं है छोटे पर्दे की जान

नई दिल्लीः वैसे तो हर अभिनेत्री खूबसूरत है, चाहे वो छोटे पर्दे की हो या बड़े पर्दे की। लेकिन आज हम बात करेंगे टेलीविसिओं इंडस्ट्री की कुछ ऐसी 2 हसीनाओं के बारे में जो अपने शो की टीआरपी क़्वीन मानी जाती है। आइए तो जानते है कौन है यह हसीनाएं।

रुपाली गांगुली ( Rupali Ganguly)

रुपाली छोटे पर्दे का एक बेहद चर्चित चेहरों में से एक हैं। वह 2004 से कॉमेडी शो "Sarabhai Vs Sarabhai" से दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। उनका किरदार Monisha दर्शकों का बेहद पसंदीदा किरदार था। इस किरदार से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है। अब वह काफी लम्बे समय के बाद छोटे पर्दे के बड़े शो "Anupamaa" में लीड एक्ट्रेस की भूमिका आदा कर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।

एक तरह से कहे तो रुपाली टीवी शो "अनुपमा" की जान है। आखिरकार ये पूरा शो अनुपमा शाह की जिंदगी पर आधारित है। साथ ही अनुपमा शो की रैंकिंग बाकी सभी शोज़ से हाई है। इसीलिए रुपाली शो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और छोटे पर्दे पर दर्शकों की पहली पसंद हैं।

Star Plus' की ये हसीनाएं है छोटे पर्दे की जान
Image Credit: Instagram

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

टेलीवीजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार अदा कर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अपने फैंस के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म उत्तराखंड में 18 मई 1998 को हुआ था।

WhatsApp Group Join Now
Star Plus' की ये हसीनाएं है छोटे पर्दे की जान
Image Credit: Instagram

शिवांगी ने अपनी पढ़ाई अपने होम टाउन देहरादून से ही की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में शो "खेलती है ज़िन्दगी आंख में चोली" से की। फिर उन्होंने बहुत से टीवी शोज में काम किया।और आज कल शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में सीरत की भूमिका अधा कर रहीं है। जिसे दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है।

ये भी पढ़े: Anupamaa Cast’s Salary: जानिए एक दिन में कितना कमा लेते हैं आपके पसंदीदा किरदार अनुपमा, काव्या और वनराज

Tags

Share this story