MX player की ये 5 Web Series हैं इंटिमेट सीन से भरपूर, गलती से भी ना देखे किसी घर वाले के साथ

इस समय लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज पसंद कर रहे हैं और एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर ऐसी वेब सीरीज की भरमार है.वेब सीरीज (Web Series) का क्रेज बीते दिनों काफी ज्यादा बढ़ गया है. लोग वेब सीरीज उनके बोल्ड सीन की वजह से भी काफी पसंद करते हैं. आज हम आपको ऐसी 5 वेब सीरीज के नाम बताएंगे जो आप अपने परिवार के साथ तो बिल्कुल ना देखें. इन वेब सीरीज में भरपूर तरीके से इंटिमेट सीन दिए गए और लोगों द्वारा इन्हें काफी पसंद किया गया.
MX player की 5 सबसे बोल्ड वेब सीरीज
हेलो मिनी
सबसे ऊपर जिस वेब सीरीज (Web Series) का नाम आता है वह है हेलो मिनी. एम एक्स प्लेयर (MX player) किए वेब सीरीज बोल्डनेस के मामले में सबसे आगे है.
पेइंग गेस्ट
पेइंग गेस्ट 2017 में रिलीज हुई थी. इसमें जबरदस्त इंटिमेट सींस की भरमार है.
मोंटू पायलट
मोंटू पायलट वेब सीरीज बंगाली भाषा में है जिसमें बोल्ड सींस काफी ज्यादा हैं. यह वेब सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद की गई.
बुलेट्स
एम एक्स प्लेयर की वेब सीरीज में मशहूर टीवी एक्ट्रेस 'करिश्मा तन्ना' और बॉलीवुड एक्ट्रेस 'सनी लियोनी' ने कई बोल्ड सीन दिए हैं.
डैमेज्
इस वेब सीरीज में अमृता खंविकर और करीम हाजी ने लीड रोल प्ले किया है. इस वेब सीरीज में सस्पेंस के साथ-साथ आपको बोल्ड सींस की भरमार मिलेगी.
ये भी पढ़ें: KGF Chapter 2 हिंदी में रॉकी भाई की दमदार आवाज़ के पीछे है ये शख्स, अपनी आवाज से जीता लोगों का दिल