ये है Bigg Boss के 17 फाइनल कंटेस्टेंट, ये है वो 12 सेलेब्स जो देंगे मनोरंजन डबल डोज
Bigg Boss 17: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का मशहूर रियलिटी कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 कन्फर्म हो चुका है और यह शो जल्द ही ऑन एयर होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 साल 2023 में 15 अक्टूबर से ऑन एयर होगा. ऐसे में शो शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि इस सीजन में कौन-कौन से सेलिब्रिटी हिस्सा लेने वाले हैं. बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का भी नाम सामने आ रहा है।
इनके अलावा कुछ और नाम भी सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि वह इस शो का हिस्सा बनेंगे. शो में अपनी एंट्री को लेकर एक्टर फहमान खान ने चुप्पी तोड़ी है. अब एक सूत्र से इस शो में एंट्री लेने वाले सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का है। उनके साथ विक्की जैन भी इस शो में जाएंगे।
खबरों की मानें तो दोनों पति-पत्नी ने बिग बॉस के घर में जाने की पूरी तैयारी कर ली है. दोनों करीब 200 कपड़ों के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे. इसके अलावा गम है किसी के प्यार से मशहूर हुए एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. शो के लिए दोनों का नाम कन्फर्म हो गया है. इन दोनों के अलावा मशहूर टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह भी बिग बॉस 17 के घर में एंट्री लेंगी।
हालांकि, अभी तक ईशा ने सलमान खान के शो में अपनी एंट्री को लेकर कुछ बातें साफ नहीं की हैं. इसके अलावा मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल का नाम भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस 17 में हर्ष बेनीवाल भी लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. एक्ट्रेस ईशा मालविया का भी शो के लिए कंफर्म होना बताया जा रहा है।
एक्ट्रेस ईशा मालवी उदारिया नाम के सीरियल में नजर आई थीं. एक्टर जय सोनी हाल ही में स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए थे. अब खबरों की मानें तो जय सोनी भी बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने जा रहे हैं. सलमान खान के विवादित रियलिटी शो में कंवर ढिल्लन और एलिश कौशिक भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा खबरों में यह भी दावा किया गया है कि सीरियल उडारिया में नजर आने वाले एक्टर समर्थ जुरैल भी बिग बॉस 17 में नजर आएंगे।