दादा साहब फाल्के अवार्ड्स 2021 में इन हस्तियों को मिला पुरस्कार, जानें सुशांत के नाम क्या आया

 
दादा साहब फाल्के अवार्ड्स 2021 में इन हस्तियों को मिला पुरस्कार, जानें सुशांत के नाम क्या आया

Bollywood: दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2021) की तरफ से बीते शनिवार की रात को कई कैटेगरी में अवॉर्ड घोषित किए गए थे. इस अवॉर्ड समारोह की कई तस्वीरें पुरस्कार विजता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर रहे हैं. इस समारोह में केके मेनन को मोस्ट वर्शेटाइल एक्टर (Most Versatile Actor) का खिताब मिला है.

वहीं अवॉर्ड समारोह में सुशांत को मरणोपरांत फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया, जबकि फिल्म 'लक्ष्मी' के लिए अक्षय कुमार( Akshay Kumar) को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला.

WhatsApp Group Join Now

'दिल बेचारा' के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का मिला अवॉर्ड

अवार्ड समारोह में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत( Sushant singh Rajput) के फैंस को भी कुछ संतुष्टि हुई. सुशांत को मरणोपरांत फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया. क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कियारा आडवाणी के नाम गया. उन्हें फिल्म 'गिल्टी' के लिए यह पुरस्कार मिला.

वहीं राधिका मदान को फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला. कॉमिक रोल के लिए कुणाल खेमू को फिल्म 'लूटकेस' के लिेए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला.फिल्म 'छपाक' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) के नाम गया.

वहीं बॉबी देओल ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बाबा निराला का किरदार करने के लिए अवॉर्ड से नवाजा गए हैं.बॉलीबु़ड की एक्टेस नोरा फतेही ( Nora Fatehi) को परफॉर्मर ऑफ द इयर अवार्ड मिला है.

ब्लैक फ्राइडे (2004), सरकार राज (2008), गुलाल (2009), एबीसीडी (2013) और द गाजी अटैक (2017) जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर केके मेनन को मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के खिताब से नवाजा गया है.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने कही पिता को थप्पड़ मारने की बात, Twitter पर यूजर्स ने घेरा

Tags

Share this story