Neha kakkar और Sonu Sood समेत इन हस्तियों ने इस अंदाज में दी 'आजादी की बधाई'

Independence Day: आज यानि 15 अगस्त के मौके पर बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड कर जमकर आजादी का जश्न मना रहे हैं. आज पूरे देश में 75वां का स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. वहीं अभिनेत्री नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), सोनू सूद (Sonu Sood), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgan) समेत कई हस्तियों ने एक अलग अंदाज में सभी को 'आजादी की बधाई' दी है.
नेहा कक्कड़ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और फोटो पोस्ट की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा आजादी का जश्न हाथ झंडा लेकर मना रही हैं. साथ ही वह तुझे प्यार आया है गाने पर काफी खुश नजर आ रही हैं. इससे पहले नेहा ने कई सारी फोटो अपलोड कर लिखा है कि 'आजादी मुबारक जय हिंद'.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
वहीं अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह बता रहे हैं कि किस तरह से वीरों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है. इस वीडियो को शेयर कर सोनू ने लिखा है कि 'ले शपत. मैं अंदर हूं..मैं भारत हूं. इस वीडियो को अब तक चार लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को सोनू के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
वहीं बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार आजादी के मौके पर देश के लोगों के बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'आज जब हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं और हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को सलाम करते हैं, आइए हम अपना आभार व्यक्त करें. उनके परिवारों का समर्थन करें, उनका परिवार बनें'.
अजय देवगन ने इस अंदाज में दी बधाई
वहीं आज यानि 15 अगस्त के मौके पर अभिनेता अजय देवगन ने देश की जनता को आजादी की बधाई देते हुए एक वी़डियो पोस्ट की है. इस वीडियो को शेयर कर अभिनेता ने लिखा है कि 'इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए उन वीरों को सलाम करें जो हमारे देश को बचाने के लिए अपनी सीमा से आगे निकल गए'. इस वीडियो को अब तक 49,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आपको बता दें कि आज के दिन बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने देश के वीरों के बलिदान को सलाम किया है. साथ ही देश के लोगों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: ‘Bachpan Ka Pyar’ गाने को Ranu Mondal ने दी अपनी आवाज, जमकर वायरल हो रहा Video