Nepotism पर इन स्टार्स ने तोड़ी चुप्पी, एक ने कहा 'ये नहीं होता तो मेरा करियर नही होता'

नई दिल्ली: बॉलीवुड भले ही दूर से एक चमचमाती दुनिया हो, लेकिन इसके पीछे कईं ऐसी बुराईंयां भी हैं जिसका अंदाज़ा सिर्फ बॉलीवुड के सितारों को ही हो सकता है। NEPOTISM, जब कभी भी कोई इस शब्द के बारे में सुनता है, तो सभी सेल्फमेड एक्टर्स की श्रटग्ल लाइफ के बारे में सोचने लगते हैं। अगर बॉलीवुड में आप किसी स्ट्रॉग बैकग्राउंड से हैं तो आपको करियर शुरुआत करने के लिए ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़ेगे। खैर आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं बॉलीवुड के सितारों के NEPOTISM को लेकर खास विचार.
इमरान हाशमी
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने कहा कि अगर भाई-भतीजावाद नहीं होता तो वह अभिनेता नहीं होते। बॉलीवुड में सीरियल किसर नाम से मशहूर इमरान हाश्मी करीयर की शुरुआत से ही बोल्ड सीन्स करते आ रहे हैं । उन्होनें बताया कि उनके चाचा महेश भट्ट ने उन्हें 2003 में फिल्म फुटपाथ के साथ लॉन्च किया।
आयुष्मान खुराना
हफ़पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने कहा कि अगर भाई-भतीजावाद नहीं होता तो वह 22 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू कर लेते। उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म विक्की डोनर से किया जब वह 27 साल के थे।
राजकुमार राव
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा कि उन्हें "भाई-भतीजावाद के कारण non-talented लोगों को फिल्मों में देखना पड़ता है।"। राजकुमार राव, ये बॉलीवुड के सेल्फमेड और बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने तरह-तरह के किरदार निभाकर दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने कहा की वह स्क्रीन पर टैलेंट देखना चाहते हैं ।
अनुपम खेर
अनुपम खेर से बात करते हुए एक चैट शो में कंगना रनौत ने कहा की 'स्टार किड्स पहले से ही उस मुकाम से शुरू करते हैं जहां उनके पास सब कुछ होता है'। बॉलीवुड में NEPOTISM की बहस को तब प्रमुखता मिली जब कंगना रनौत ने करण जौहर को "NEPOTISM का flag bearer" कहा। इस घटना से इंडस्ट्री में कोहराम मच गया था। तब से इस विषय पर चर्चा कभी खत्म नहीं हुई। कंगना का कहना है कि एक दर्शक और एक आलोचक बनने में लगभग 10 साल लगते हैं। ये स्टार किड्स पहले से ही एक ऐसे बिंदु से शुरू करते हैं जहां उनके पास सब कुछ है और उन्हें यह बात नहीं पता के बाहर से आए लोग इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी ज़िदंगी भी लगा देतें हैं।
अनन्या पांडे
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे ने ये बात मानी कि स्टार किड्स को privilege मिलता है और उन्हें अपनी पहले फिल्म आसानी से मिल जाती है।
कृति सेनन
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने खुलासा किया था कि एक बार उनकी जगह एक स्टार किड ने ले ली थी। NEPOTISM ने उनके करियर को कैसे प्रभावित किया है, इस बारे उन्होंने कहा की अगर वह एक फिल्मी परिवार से होती, तो उन्हें (निर्देशकों तक) नहीं पहुंचना पड़ता।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू, बेहतरीन सिनेमा करने के लिए जानी जाती हैं। तापसी पन्नू ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया की उनको बिना कारण बताए एक फिल्म से बाहर कर दिया गया था। उन्होनें मुंबई मिरर को बताया की एक बार बिना कारण बताए उन्हें रातों-रात बदल दिया गया। उन्होनें दावा किया कि उन्हें बिना कारण बताए पति पत्नी और वो से बाहर कर दिया गया था।
सिद्धांत चतुर्वेदी
गली बॉय में एमसी शेर की भूमिका से प्रसिद्धि पाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि सेल्फ मेड एक्टर्स की तुलना में स्टार किड्स को कम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर न केवल यह स्वीकार करते हैं कि फिल्म उद्योग में NEPOTISM मौजूद है, वह यह भी मानते हैं कि वह एक beneficiary हैं। उन्होंने एआईबी से कहा, बेशक NEPOTISM हमारी इंडस्ट्री में मौजूद है। ”
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि उनके 'परिवार से जुड़ाव ने चीजों को आसान बना दिया है'।
आलिया भट्ट ने माना कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की अवधारणा काम करती है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों का निराश होना स्वाभाविक है अगर उन्हें वह एक शॉट नहीं मिलता है जिससे वे अपना टैलेंट दिखाने के लायक हैं।
ये भी पढ़ें: इन सुपरस्टार्स की बेटियां अपनी खूबसूरती से करतीं हैं सोशल मीडिया पर राज