जाति समाज पर टिप्पणी करने से पुलिस की गिरफ्त में ये दो हस्तियां, सोशल मीडिया पर लोग दिखा रहे नफरत

  
जाति समाज पर टिप्पणी करने से पुलिस की गिरफ्त में ये दो हस्तियां, सोशल मीडिया पर लोग दिखा रहे नफरत

नई दिल्लीः प्रिंस नरुला (Prince Narula) की पत्नी युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) को हरियाणा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस साल मई के महीने में युविका ने एक वीडियो शूट किया था। जिस दौरान उन्होनें अनुसूचित जाति समाज के लिए एक अपमानजनक टिप्पणी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद युविका की मुश्किलें बढ़ती नज़र आईं, यहां तक कि ट्वीटर पर #arrestyuvikachaudhary ट्रेंड भी करने लगा था। यह वीडियो तब शूट किया गया जब प्रिंस अपना हेयर कट करा रहे थे। तब ही युविका ने अपना व्लॉग शर्टार्ट कर दिया।

जाति समाज पर टिप्पणी करने से पुलिस की गिरफ्त में ये दो हस्तियां, सोशल मीडिया पर लोग दिखा रहे नफरत
Image Credit: Yuvika Chaudhary/ Instagram

मामला कुछ इस तरह से उजागर हुआ कि इसके बाद अनुसूचित जाति अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने थाना शहर हांसी मे अभिनेत्री के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा दिया था। हालांकि बाद में खुद अभिनेत्री ने उस वीडियो में की गई टिप्पणी को लेकर माफी भी मांगी थी, जीं हां युविका ने ट्वीट कर कहा कि- 'हेलो दोस्तों, मैंने अपने आखिरी वीडियो ब्लॉग में जिस शब्द का इस्तेमाल किया था, मुझे उसका सही मतलब नहीं पता था. मेरा मकसद किसी को आहत करना नहीं था. मैं किसी को परेशान करने वाला काम नहीं कर सकती। मैं हर एक शख्स से माफी मांगती हूं. मुझे आशा है कि आप सब मेरी बात को समझेंगे. सभी को प्यार

जाति समाज पर टिप्पणी करने से पुलिस की गिरफ्त में ये दो हस्तियां, सोशल मीडिया पर लोग दिखा रहे नफरत
Image Credit: Yuvika Chaudhary/ Instagram

सोमवार को गिरफ्तार हुईं युविका से हिसार के हांसी थाना पुलिस ने उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। और उन पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। युविका करीब 10 बाउंसर्स, प्रिंस और उनके वकील के साथ थाने पहुंचीं, ऐसे में अभिनेत्री का मीडिया से दूरी बनाए रखना भी नज़र आया क्युंकि जैसे ही मीडियाकर्मी उनसे बात करने पहुंचे तो बाउंसर्स ने युविका की तरफ घेराव बना लिया और वे इस मामले पर बिना कुछ कहे वहां से निकल गईं। फिलहाल उन्हें बेल बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है। वहीं इस मामले पर युविका के वकील अशोक बिश्नोई ने कहा कि ‘मेरी क्लाइंट हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच में शामिल हुईं और वह अभी अंतरिम जमानत पर हैं.' अब इस केस में 24 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

जाति समाज पर टिप्पणी करने से पुलिस की गिरफ्त में ये दो हस्तियां, सोशल मीडिया पर लोग दिखा रहे नफरत
Image Credit: Yuvika Chaudhary/ Instagram

और अब बात करें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के बारे में तो उनका मामला भी इस मामले से काफी मिलता-जुलता है। जी हां युवराज सिंह पर भी इंस्टाग्राम लाइव के दौरन जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगा है, युवराज सिंह की गिरफ्तारी की खबर रविवार देर रात सबके सामने आई थी, उन पर भी रजत कलसन ने कईं धाराओं के तहत एफ.आई.आर दर्ज कराई थी। पूर्व खिलाड़ी से पूछताछ कर उन्हें भी ज़मानत पर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़े: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Spoiler- सीरियल में आया 8 साल का लीप, अक्षु और आरोही ने मनाया मदर्स डे

जरूर देखें: जाति समाज पर टिप्पणी करने से पुलिस की गिरफ्त में ये दो हस्तियां, सोशल मीडिया पर लोग दिखा रहे नफरत

https://www.youtube.com/watch?v=J8Pixv4_b5w

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी