Bhabhi Ji Ghar Par Hai की 'गोरी मेम' Nehha Pendse को ये खूबसूरत एक्ट्रेस करेंगी रिप्लेस !

फेमस शो 'भाभी जी घर पर है' बहुत लोगों का फेवरेट शो है। इस शो ने लोगों के दिलों में अलग ही जगह बनाई है। लेकिन इस शो को प्यार करने वालों के लिए बुरी खबर है। जी हां आपको बता दें कि अनिता भाभी का किरदार कर रही एक्ट्रेस 'नेहा पेंडसे' शो को छोड़कर जाने वाली है। नेहा पेंडसे का कॉन्ट्रैक्ट शो के साथ 2022 तक का ही था। आप सभी सोच रहे होंगे कि अब अनिता भाभी का किरदार कौन निभाएगा।
आप सभी को बता दें कि नई अनिता भाभी का किरदार 'विदिशा श्रीवास्तव' निभाएंगी । विदिशा श्रीवास्तव एक बहुत ही उम्दा कलाकार हैं इससे पहले वह टीवी इंडस्ट्री के काफी सारे बड़े शोज़ में भी काम कर चुकी हैं जैसे कि 'ये है मोहब्बतें' और 'मेरी गुड़िया' । यही नहीं विदिशा साउथ की कुछ मूवीस में भी नजर आ चुकी हैं।
ये पहली बार नहीं है कि 'भाभी जी घर पर हैं' के एक्टर्स रिप्लेस हो रहे हैं। नेहा पेंडसे से पहले अनिता भाभी का किरदार सौम्या टंडन कर रही थी। अनिता भाभी के इस किरदार में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था।
'अनिता भाभी' के अलावा शो में 'अंगूरी भाभी' का किरदार भी रिप्लेस हो चुका है। लेकिन एक बात माननी पड़ेगी शो के कलाकार बदलने के बाद बा भी सुखी पापुलैरिटी कम नहीं हुई लोग आज भी शो को उतना ही प्यार करते हैं जितना पहले करते थे। शो का हर कैरेक्टर लोगों में काफी फेमस है लोग उनकी मिमिक्री करके इंस्टाग्राम पर वीडियोस भी डालते हैं।