Pooja Bedi के इस कॉन्डम ऐड ने मचाया था बवाल, फिर डीडी ने किया बैन

कबीर बेदी (Kabir Bedi) की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) कई सालों से लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन एक वक्त था जब पूजा बेदी अपनी फिल्मों से कही ज्यादा अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती थीं.
हॉटनेस ऐसी की हर किसी को दिवाना कर दे. पूजा ने 90s की फिल्मों में काम किया. लेकिन उस दौर में पूजा ने अपने बोल्ड लुक से न सिर्फ सबको चौंकाया, बल्कि इस वजह से वो विवादों में भी रहीं.
पूजा 1991 में काफी चर्चा में रही थीं. दरअसल उनके चर्चा में रहने की मुख्य वजह थी कॉन्डम का ऐड. बता दें कि ये ऐड इतना ज्यादा बोल्ड था कि दूरदर्शन ने इसे चलाने से ही मना कर दिया था.
ये उन दिनों की बात है जब कोई निजी कंपनी भारत में कॉन्डम बना रही थी और उन्हें विज्ञापन के लिए कोई एक्ट्रेस चाहिए. इस कॉन्डम बनाने वाली कंपनी का नाम था- कामसूत्र. वहीं इस कॉन्डम के ऐड में पूजा बेदी के साथ सुपरमॉडल मार्क रॉबिंसन नजर आए थे.
हालांकि इन सब के अलावा पूजा ने 1991 में फिल्म 'विषकन्या' से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन उन्हें पहचान मिली आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से.
इस फिल्म में पूजा ने एक मॉर्डन और बोल्ड लड़की का किरदार निभाया था जो काफी सुर्खियों में रहा था. फिल्म में पूजा ने आमिर के साथ लिपलॉक भी किया था.
बात करें पूजा की पर्सनल लाइफ की तो पूजा बेदी ने साल 1994 में फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से शादी की थी. इनके 2 बच्चे अलाया और उमर फर्नीचरवाला हुए. अलाया ने हाल ही में बॉलीवुड डेब्यू किया है.

वैसे साल 2003 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था. लंबे समय तक सिंगल रहने के बाद पूजा बेदी ने 2019 में मानेक कॉन्ट्रैक्टर से सगाई कर ली. अभी पूजा और मानेक दोनों गोवा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Anushka Sharma और Sakshi Dhoni निकले बचपन के पक्के दोस्त, देखें फोटों