इस साल ये पांच सबसे मंहगी फिल्मे थियेटर पर मचाएंगी धमाल

 
इस साल ये पांच सबसे मंहगी फिल्मे थियेटर पर मचाएंगी धमाल

फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल काफी खास होने वाला है….इस साल लगभग 150 नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी. जिसमें कुछ मचअवेटेड स्टार्स की फिल्में भी शामिल हैं. सितारों से लेकर फिल्म निर्माताओं ने इन फिल्म रिलीज के लिए फेस्टिवल डेट्स बुक करा ली हैं.

जैसा कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को मार्च 2020 से कोरोना और लॉकडाउन की वजह से तगड़ा झटका लगा. थियेटर्स बंद होने की वजह से कई बड़ी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा.

लेकिन अब इंडस्ट्री अपने नॉर्मल रुटीन में वापस आ चुकी है….2021 में कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं तो कुछ शूटिंग-प्रोडक्शन वर्क के बाद होने के लिए तैयार हैं….. आईये जानते हैं साल 2021 की आने वाली 5 सबसे महंगी फिल्मों के बारे में.

K.G.F Chapter 2

कन्नड़ सुपरस्टार यश एकबार फिर से थियेटर्स पर धमाका करने के लिए तैयर हैं. केजीएफ की अगली कड़ी के साथ यश वापसी करेंगे. इस पार्ट में भी रॉकी की जर्नी दिखाई जाएगी. इसमें संजय दत्त भी अधीरा का अहम रोल करते हुए दिखाने वाले हैं. यह फिल्म 180-200 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=Qah9sSIXJqk

Prithviraj(पृथ्वीराज)

ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ऐतिहासिक ड्रामा के जरिए अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित होगी. जिसका डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. Yashraj Films के बैनर तले बनी इस फिल्म रा बजट 300 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=usXPIBxtKGE

RRR (आरआरआर)

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का सभी को इंतजार है. जो कि दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित होने वाली है. इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, औरआलिया भट्ट अहम रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोट्स की माने तो इस फिल्म को 450-500 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जा रहा है.

इस साल ये पांच सबसे मंहगी फिल्मे थियेटर पर मचाएंगी धमाल

Brahmāstra (ब्रह्मास्त्र)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी इसी लिस्ट का हिस्सा है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये एडवेंचर फिल्म लंबे टाइम से चर्चा में है. फिल्म में अमिताभ बच्चन नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं. रिपोट्स की माने तो ये फिल्म 300-320 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है.

https://www.youtube.com/watch?v=s6cjJGwVx7Q

Pathan (पठान )

अभी भी दर्शकों को इस फिल्म oFFICALLY Annoucemt का इंतजार है. चर्चा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान पठानके साथ बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं. बता दें कि पठान में शाहरूख के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार निभाएंगे. साथ ही सलमान खान का इसमें कैमियो होगा. रिपोट्स की माने तो पठान को 250-280 करोड़ रुपये के बजट में बनाए जाने की चर्चा है.

इस साल ये पांच सबसे मंहगी फिल्मे थियेटर पर मचाएंगी धमाल

Tags

Share this story