Throwback Bollywood: फरहान अख्तर के घर इस हालत में मिली थीं श्रद्धा कपूर, पिता ने दिया था ऐसा रिएक्शन
Throwback Bollywood: श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको उनकी जिंदगी का एक बेहद हैरान कर देने वाला किस्सा बता रहे हैं। जो आपने पहले नहीं सुना होगा,आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर ने अपना एक्टिंग करियर फ़िल्म तीन पत्ती से शुरू किया था, लेकिन उन है पहचान आशिक़ी 2 से ज़्यादा मिली थी, जिसके बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन यहाँ हम आपको उनकी एक्टिंग करियर की नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ़ के बारे में बताने वाले हैं।
जी हाँ आपको बता दें कि दरअसल श्रद्धा कपूर अक्सर अपने लव अफेयर को लेकर सुर्ख़ीयों में बनी रहती है, एक वक़्त था जब एक्ट्रेस का नाम एक्टर फरहान अख़्तर से भी जोड़ा गया, कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि दोनों के बीच सीक्रेट अफेयर भी चल रहा है। इसी दौरान एक्ट्रेस 1 बार फरहान से मिलने के लिए उनके घर भी गई थी इस बात की भनक उनके पिता और एक्टर शक्ति कपूर को भी लग गई थी। और वह श्रद्धा की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे को लेकर फरहान के घर पहुंच गए.
इस ख़बरों के अनुसार श्रद्धा तो फरहान के घर में उनके साथ बैठा देखकर शक्ति कपूर ग़ुस्से से आग बबूला हो गई थी, और उन्होंने एक्ट्रेस को वहाँ से खींचकर बाहर निकाला था, श्रद्धा और फरहान का ये क़िस्सा काफ़ी वक़्त विवादों में रहा था, हालाँकि बाद में शक्ति कपूर ने इसे अब वह कहते हुए टाल दिया था इसके साथ ही बता दे कि श्रद्धा कपूर और फरहान अख़्तर ने 1 साथ साल 2016 में आयी फ़िल्म रॉक एंड 2 में काम किया था तभी से इनका प्यार परवान चढ़ा था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी.