बागी बनते ही Tiger ने मारी Bollywood में बाजी, जानें कुछ दिलचस्प बातें

 
बागी बनते ही Tiger ने मारी Bollywood में बाजी,  जानें कुछ दिलचस्प बातें

बॉलीवुड फिल्मों में धमाकेदार एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 2 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. टाइगर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं उन्होने बॉलीवुड फिल्मों में अपने एक्शन का डंका ऐसा बजाया की दर्शक अब उन्हें हर मूवी में एक्शन- फाईट करते देखना चाहते हैं.

टाइगर ने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत साजिद नाडियाडवाला की एक्शन रोमेंटिक फ़िल्म हीरोपंती से साल 2014 में की थी. जिसमें वह लीड रोल में नज़र आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और ऑडियंस टाइगर के एक्शन के साथ- साथ डांस के भी दिवाने हो गए. आइये जानते हैं टाइगर के बारें में कुछ खास बातें.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे बने जय हेमंत श्रॉफ से टाइगर श्रॉफ

अभिनेता टाइगर श्रॉफ का जन्म बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ के घर 2 मार्च 1990 को हुआ था, टाइगर बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने बेहद कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर अपना एक अलग मुकाम बनाया है.

अपनी शानदार एक्टिंग के चलते टाइगर सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. बात दें कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है लेकिन घर परिवार में उन्हें प्यार से टाइगर बुलाया जाता है. हालांकि कहा तो यह भी जाता है कि टाइगर बचपन में किसी भी चीज को दांतों से काटने लग जाते थे, जिसके चलते उन्हें फैमिली के लोग टाइगर कह कर बुलाने लगे.

फिल्मी करियर

टाइगर श्रॉफ डांस में कितने माहिर हैं ये किसी से छुपा नहीं है. वो बचपन से ही डांस के दीवाने रहे हैं. जिसकी बानगी स्क्रीन पर नजर आ जाती है. वह अपने डांस से कई बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देने का दम रखते हैं. इतना ही नहीं टाइगर माइकल जैक्शन को अपना आइडियल मानते हैं. माइकल को देखकर ही टाइगर ने ब्रेकडांस, पॉपिंग और लॉकिंग सीखना शुरू किया था.

वो माइकल (Michael) को कितना फॉलो करते हैं उसकी एक झलक फिल्म ‘Munna Michael’ में भी देखने को मिली थी. बात करें अगर टाइगर के फिल्मी करियर की तो टाइगर ने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. टाइगर ने अपनी पहली ही फिल्म में एक्टिंग और कमाल की डांसिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

जिसके बाद उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे. साल 2016 में आई फिल्म ‘बागी’ ने टाइगर श्रॉफ को सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद टाइगर बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए. बता दें कि बागी’ टाइगर की दूसरी फिल्म थी जो सुपरहिट साबित हुई. ‘बागी’ के बाद टाइगर ने साल 2016 में फिल्म ‘A Flying Jatt’ और 2017 में ‘Munna Michael’ की, लेकिन उनकी ये दोनों फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं.

हालांकि टाइगर ने 2018 में एक बार फिर ‘बागी 2’ से शानदार कमबैक किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. ये टाइगर की 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई. इसके बाद साल 2020 को टाइगर बागी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ लेकर आए. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक

टाइगर बागी, बागी 2 और वॉर की सफलता के बाद बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने एक्टर्स में से एक हैं.दरअसल टाइगर का नाम कमाई के मामले में फोर्ब्स इंडिया की 2018 और 2019 की टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है.

लव लाइफ

बात करें टाइगर की लव लाइफ की तो उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ जुड़ता रहा है इतना ही नहीं कई बार इस कपल को साथ में स्पॉट भी किया गया है. लेकिन कभी टाइगर या दिशा ने खुलकर अपने रिलेश्नशिप पर बात नहीं की.

वहीं टाइगर की फैमिली के साथ भी दिशा का काफी अच्छा बॉन्ड है. चाहे वो टाइगर की मम्मी आयशा श्रॉफ हों या फिर उनकी बहन क्रिश्ना श्रॉफ हों.

ये भी पढ़े: Golden Globe Award 2021: नेटफ्लिक्स के शोज ने मचाया धमाल, यहां देखें विनर्स की लिस्ट

Tags

Share this story