Tisca Chopra फिटनेस के मामले में नही हैं Malaika Arora और Ameesha Patel से कम, वीडियो में देखें कैसे रखती हैं खुद को जवां

बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) 'दिल तो बच्चा है जी', 'रहस्य', 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' और 'तारे जमीन पर' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं. इस उम्र भी टिस्का बेहद खूबसूरत दिखती हैं, हर कोई उनके इस खूबसूरती के पीछे का सीक्रेट जानना चाहता है. टिस्का अपनी खूबसूरती और स्टाइळ के लिए सोशल मीडिया पर ढाई रहती हैं. फैंस का उन्हें दिल खोलकर प्यार मिलता है.
वैसे एक्ट्रेस को अक्सर योग करते देखा जाता है इसकी फोटो और वीडियो भी वह अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स और फैंस के साथ शेयर करती हैं.
आपको बता दें कि टिस्का एक बेटी की मां हैं उनकी बेहद ही प्यारी सी बेटी भी है. टिस्का की उम्र की तो बात करें तो वह 48 साल की हैं इस उम्र में भी वह किसी अपसरा से कम नहीं लगती.
दरअसल एक्ट्रेस टिस्का ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए एक वीडियो पोस्ट की है. जिसे देख हर कोई उनकी फिटनेस की तारिफ कर रहा है. लोगों ने कमेंट में टिस्का पूछ डाला खाने में क्या लेंती हैं आप.
हालांकि एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखने के बाद धड़ाधड़ कमेंट्स की बौछार हो रही है. वीडियो को कई लाक्स भी मिल चुकें हैं.
ये भी पढ़ें: ‘Ek Villain Returns’ का पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ रिलीज, देखें वीडियो