खाना खाते रह गए Tony Kakkar और पीछे से बना ली किसी ने वीडियो, बताएं कौन है वो
बॉलीवुड के गायक टोनी कक्कड़ (Tony kakkar) सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. साथ ही फैंस के लिए अक्सर वह फोटो और वीडियो अपलोड करते रहते हैं. वहीं टोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टोनी अपने घर पर टीवी के सामने बैठकर खाना खाते रहते हैं और कोई शख्स उनका वीडियो बना रहा होता है. जिसके बारे में टोनी को थोड़ी देर बाद पता चलता है. वीडियो बनती देख टोनी हैरान रह जाते हैं.
दरअसल, टोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कल एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने घर में खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि टोनी खाना खा रहे हैं और पीछे से उनका कोई वी़डियो बना रहा होता है. लेकिन जब वह देखते है कि उनका वीडियो बन रहा है तो वह शर्मा जाते हैं. इस वीडियो को शेयर कर टोनी ने लिखा है कि 'क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस बनाया ये वीडियो? संकेत: मेरा पागल गिरोह'.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
अगर आपको पता है कि किसने यह वीडियो बनाया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं. आपको बता दें कि टोनी ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी बहन नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहन प्रीत के साथ डांस कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: क्या ‘बचपन का प्यार’ गाने वाले सहदेव को MG ने दी 23 लाख की कार? जानें सच