Bigg Boss 15 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स का खुलासा, Tejasswi Prakash ने छोड़ा Shamita Shetty को पीछे!

नई दिल्लीः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का घर दिन प्रति दिन और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। हमने अक्सर बिग बॉस के घर में दोस्तों को दुश्मन में बदलते देखा है। वहीं, शुरुआत से एक-दूसरे के खिलाफ दिखने वाले कंटेस्टेंट्स की दुश्मनी दोस्ती में बदल गयी। जीत की रेस में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कड़ी से कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं दूसरी और शो के दर्शक भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में जुटे हैं। इस बीच, बिग बॉस 15 के टॉप 3 (Bigg Boss Top 3) कंटेस्टेंट्स का भी खुलासा हो गया है।
मीडिया के तीखे सवालों से घिरे BB 15 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस के पिछले एपिसोड में आपने देखा BB हाउस में इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। कंटेस्टेंट्स मीडिया के तीखे सवालों के खेरे में घिरती नजर आई। अलग-अलग मीडिया हाउस से जर्नलिस्ट बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स से सवाल करने पहुंचे।
सभी पत्रकार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से उनके गेम से जुड़े सवाल करते दिखाई दिए। इसी बीच, बिग्ग बॉस के इस सीजन को इसके तीन फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं।
बिग्ग बॉस 15 फाइनलिस्ट
इन कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, और प्रतीक सहजपाल हैं, जो रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं टॉप 5 में शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट का भी नाम शामिल है। खबरों के मुताबिक उमर रियाज सिर्फ कुछ ही वोटों के अंतर से निशांत से पीछे रह गए। वहीं जय भानुशाली, राजीव अदातिया, नेहा भसीन और विशाल कोटियन उनसे काफी पीछे रह गए।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15- BB हाउस में आने वाला है बड़ा तूफान, टॉप 5 के अलावा सभी कंटेस्टेंट होंगे OUT!