Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को कैप्टन बनता देख पति विक्की जैन को हुई जलन
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के अपडेट की बात करें तो शो से हाल ही में ट्रिपल एविक्शन हुआ। बिग बॉस ने चंद दिनों में तीन कंटेस्टेंट्स को बाहर कर दिया। वीकेंड का वार पर डबल एविक्शन के दौरान सलमान खान ने रिंकू धवन और नील भट्ट को एविक्ट किया। वहीं, मिडनाइट एविक्शन के दौरान अनुराग डोभाल को बिग बॉस 17 से बाहर कर दिया गया है। वही अब नया कैप्टन मिल गया है।
नया कैप्टन मिला
बिग बॉस 17 को नया कैप्टन मिल गया है। मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय और ऑरा के बाद अंकिता लोखंडे घर की चौथी कैप्टन बनीं। हालांकि, घर की बागडोर संभालना शायद उनके पति विक्की जैन को रास नहीं आया। बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो सामने आया है। जिसमें विक्की जैन एक बार फिर पत्नी को सरेआम बेइज्जत करते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं। एक्ट्रेस शो जीतने की मजबूत दावेदारी रखती हैं। इसके साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। हफ्तों बाद अब उन्हें घर का कैप्टन बनने का मौका मिला। एक्ट्रेस घर के बाकी सदस्यों से तो डील भी कर लें, लेकिन उनके रास्ते का रोड़ा पति विक्की जैन ही बन गए हैं।
अंकिता से भिड़े विक्की
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस हाउस के काम घरवालों में बांट दिए। उन्होंने विक्की जैन को सफाई की जिम्मेदारी सौपी। जब एक्ट्रेस पति से बात करने गईं, तो विक्की काम करने से मना कर दिया। अंकिता लोखंडे ने कहा कि आप कैप्टन की रिस्पेक्ट कीजिए। इस पर विक्की ने जवाब देते हुए कहा कि कैप्टन की इज्जत बर्ताव पर होगी।
अंकिता ने मारा पति विक्की को टोंट
अंकिता और विक्की के बीच काम को लेकर शुरू हुई ये बहसबाजी लड़ाई में बदल गई। विक्की ने अंकिता से आगे कहा- तू करती क्या है। तुझे आता क्या है। इस पर गुस्से में पलटवार करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, तू क्या करता है, तुझे क्या आता है। जलता रहता है हमेशा। अंकिता इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने पति को गधा और जलकुकड़ा का टैग भी दे दिया।