Urfi Javed Pics: 'अब ये क्या पहन लिया?' उर्फी ने तन पर लपेट ली 'सांप' जैसी ड्रेस! देखें वायरल फोटो

  
Urfi Javed Pics: 'अब ये क्या पहन लिया?' उर्फी ने तन पर लपेट ली 'सांप' जैसी ड्रेस! देखें वायरल फोटो

Urfi Javed Pics: उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब लुक्स और बिंदास स्टाइल के कारण सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनीं रहती हैं। उर्फी, जो की एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं, अक्सर अपने फैंस के साथ अपने अतरंगी लुक्स शेयर करती रहती हैं। वो अपनी ग्लैमरस तसवीरें और वीडियोस पोस्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती।

जहाँ एक तरफ कई लोग उनके इस बेबाक अंदाज़ के दीवाने हैं तो कई सोशल मीडिया यूज़र्स उनको ट्रोल कर खूब खरी खोटी सुनते हैं। एक बार फिर से उर्फी (Urfi Javed) एक बेहद ही अलग और अजीबो गरीब लुक में नज़र आयी हैं।

उर्फी (Urfi Javed) ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने बॉटम वियर में एक ग्रीन कलर की ऑउटफिट पहनी है और अप्पर वियर में उनको एक अजीबो-गरीब टॉप में देखा जा सकता है। दरअसल उन्होंने सांप के जैसा एक टॉप अपने तन पर लपेटा हुआ है। हमेशा की तरह उर्फी इस ड्रेस में भी काफी बोल्ड नज़र आ रही हैं।

Urfi Javed Pics

https://twitter.com/uorfi_/status/1631943084081823744?s=20

हाल ही में उर्फी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बहुत ही बिंदास फोटो शेयर की थी जिसमें वह डेनिम स्कर्ट और मैचिंग डेनिम टॉप में नज़र आ रही थीं।

https://twitter.com/uorfi_/status/1629759917086367744?s=20

सोशल मीडिया यूज़र्स को एक बार उर्फी पर कमेंट करने का मौका मिल गया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "आपने अपनी तरह शानदार स्टाइल ढूंढा है." एक और यूजर ने कमेंट किया, "काफी कूल लुक." वहीं एक और दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "क्या बला है ये."

उर्फी जावेद (Urfi Javed) की यह तस्वीर ट्विटर पर ज़बरदस्त वायरल हो गयी है और सोशल मीडिया यूज़र्स इसपर कमेंट करते नहीं थक रहे। आपको बता दें की सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग है। इंस्टाग्राम पर उर्फी के 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी