फिल्म इंडस्ट्री में अपने अतरंगी अवतार के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गई है, क्योंकि इस बार उन्होंने एक ऐसी ड्रेस पहन ली है जिसे देखकर लोग कमेंट किए बिना रुक नहीं रहे हैं. उर्फी को आपने कई तरह की तमाम ड्रेस में देखा होगा लेकिन इस बार वह अपना एक अलग ही लुक लेकर आई है.
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इस बार कपड़े सुखाने वाली चिमटियों से बना हुआ एक वन पीस पहने हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखें कि कपड़े सुखाने वाले स्टैंड के पास उर्फी शॉट्स और टी-शर्ट में खड़ी होती हैं तभी वह उससे एक चिमटी निकालती हैं और उनका पूरा ड्रेस अचानक बदल जाता है. उर्फी का ये वन पीस लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि ‘कुछ फनी कैप्शन ही बता दो’. इस वजह से लोग अपने मजेदार-मजेदार कमेंट लिख रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि कपड़े सुखाकर आती हूं बस’. दूसरे ने पूछा है कि ‘मैम चुभ तो नहीं रहा’. इस प्रकार और भी लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. बता दें कि इस वीडियो को अब तक 1 लाख 60 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant अपनी शादी की बात पर हो गईं भावुक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को दी बधाई