उर्फी जावेद के बैकलेस हिजाब ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, फोटो देख लोगों ने कहा बेशर्म

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद इन दिनों अपने सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस और फैशन से जानी जाती हैं। साथ ही जब भी उर्फी को पैपेराजी दिखते है तो मैडम हमेशा अपनी ड्रेस फ्लॉन्ट करतीं नज़र आतीं हैं और अपने इन्हीं जलवों से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। कभी वो प्लास्टिक बैग की ड्रेस पहने नजर आती है तो कभी जिप और पैंट के बटन खोलकर अपनी हॉटनेस दिखाती नजर आतीं हैं।
लेकिन इस बार उर्फी का अवतार कुछ हट कर है जिसमें सामने से तो आपको लगेगा कि उन्होंने हिजाब पहना हुआ है लेकिन पीछे से वो एक पूरी बैकलेस ड्रेस है। वैसे तो उन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते है लेकिन इस बार उर्फी के इस अवतार को लोगों ने पसंद नहीं किया और इस अटपटी ड्रेस की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ा।

उर्फी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। हालांकि लोग उनके इस इस लुक की वजह से उर्फी को काफी ट्रोल कर रहे हैं। उनकी तस्वीर पर एक ने कमेंट सेक्शन में लिखा इसे कोई अच्छा टेलर दिलवाओ, तो कोई लिखता है की कितनी गन्दी कमर है तुम्हारी, तो किसी ने उर्फी की तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें धर्म का पाठ पढ़ा दिया, तो कोई लिखता है की 'मैम पीढ़ का कपड़ा बंदर नोच ले गया क्या', कोई लिखता है 'कैसे तुम हिजाब पहनकर ऐसे अपने अंग का प्रदर्शन कर सकती हो'। तो किसी ने उन्हें बेशर्म ही कह दिया।

उर्फी जावेद कौन है ?
उनका जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उर्फी जावेद की कुल संपत्ति 175 करोड़ रुपये है। उर्फी जावेद की उम्र 25 साल है और उन्होंने बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा और बेपनाह सहित कई टीवी शो में काम किया है। बिग बॉस ओटीटी के हर एपिसोड के लिए उर्फी जावेद लगभग 2.75 लाख रुपये चार्ज करतीं थीं। उन्होंने 2015 में 20 साल की उम्र में "टेडी मेडी फैमिली" सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। सोशल मीडिया के माध्यम से, उर्फी जावेद ने बेयर बॉडी एसेंशियल आदि जैसे ब्रांडों का प्रचार किया है। उर्फी जावेद ने सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ से पढ़ाई की और एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से Mass Communication की पढ़ाई पूरी की।

यह भी पढ़ें: Nora Fatehi ने बोल्ड अवतार में बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन, तस्वीर देख छूट जाएंगे पसीने