Urvashi Rautela ने खुलेआम उड़ाया Rishabh Pant का मजाक, हुईं ट्रोलिंग का जमकर शिकार
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों इंटरनेट की सेंसेशन बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेहतरीन तस्वीरों से फैंस का दिल चुराती नजर आती हैं। हालांकि, कई बार एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी जमकर सामना करना पड़ता है। जिन्हें उर्वशी बेहद खूबसूरती से हेंडल करतीं हैं।
इसी बीच में एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसपर ट्रोलर्स ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं अब उर्वशी ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दरअसल, कुछ समय पहले एक्ट्रेस का नाम मशहूर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ जोड़ा गया था। साथ ही दोनों को कई बार एक साथ देखा गया था। जिसके बाद लोग ये अनुमान लगाने लगे थे कि दोनों सीक्रेट रिलेशन में हैं। हालांकि, अभी कुछ दिनों पहले ये खबरें आने लगी कि दोनों ने ना सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि वॉट्सएप पर भी एक-दूसरे को ब्लॉक कर दिया है।
अब एक्ट्रेस के हालिया पोस्ट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर एक बार फिर उनका नाम पंत से जोड़ने लगे। जिसके बाद उर्वशी चुप्पी तोड़ ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। दरअसल, एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट किया कि 'पंत का 100 देखा की नहीं।' जिसपर एक्ट्रेस ने अपने ट्रोलर को मुंह तोड़ जवाब दिया, 'ओह! आपका मतलब है (पैंट का इमोजी) पैंट, हां मैंने देखा, सभी ये पहनते हैं।' एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।