उत्तराखंड महासंघ करेगा "कैसे भुलाऊं" गाने को प्रमोट
उत्तराखंड महासंघ संस्थापक अनोज जोशी ने द वोकल न्यूज़ से हुई ख़ास बातचीत में बताया, उत्तराखंड महासंघ ने गढ़वाल के उभरते हुए युवाओं में टैलेंट को बढ़ावा देने के मकसद के तहत 'वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस' के अपकमिंग हिंदी गाने "कैसे भुलाऊं" को प्रमोट करने का निर्णय किया है.
अनोज जोशी से बातचीत:
- अनोज जी "कैसे भुलाऊं" बॉलीवुड जॉनर का गाना है फिर आपने कैसे इसे प्रमोट करने का निर्णय लिया ?
अनोज : देखिए उत्तराखंड महासंघ सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि जो कोई भी टैलेंटेड है उनको बढ़ावा देने में विश्वास रखता है. बेशक "कैसे भुलाऊं " बॉलीवुड जॉनर का गाना है मगर इसके डायरेक्टर ओमी उमेश भट्ट, सिंगर शैल और गाने के वीडियो में शैल के साथ एक्ट कर रहे साहिल भी उत्तराखंड से हैं, वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस की टीम के अधिकतर सदस्य भी उत्तराखंड से हैं और "कैसे भुलाऊं" इनका पहला कमर्शियल हिंदी सॉन्ग है.
हमारे लिए ये गर्व की बात है कि आज उत्तराखंड के कलाकार अब बड़े प्लेटफार्म पर दस्तक दे रहे हैं और इसलिए उत्तराखंड महासंघ की टीम ने "कैसे भुलाऊं" को प्रमोट करने का फैसला किया है.
- "कैसे भुलाऊं" की रिलीज़ के बारे में कुछ बताइए ?
अनोज : वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस की टीम "कैसे भुलाऊं" प्रोडक्शन पूरा कर चुकी है और मूवमेंट क्रिएशन्स इसका वर्ल्ड वाइड म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा है. यू-ट्यूब के साथ-साथ सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर "कैसे भुलाऊं" रिलीज़ किया जायेगा और उत्तराखंड महासंघ "कैसे भुलाऊं" को ऑफिसियल प्रमोट करेगा. हम सब मिलकर इसका प्रमोशन प्लान फाइनल कर चुके हैं और जल्द ही रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor अपनी ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ‘जेब्रा कपूर’