Vicky Kaushal-Katrina Kaif ने चोरी छिपे किया रोका, जानिए कब करेंगे शादी?

 
Vicky Kaushal-Katrina Kaif ने चोरी छिपे किया रोका, जानिए कब करेंगे शादी?

नई दिल्ली: विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैट्रीना कैफ (Katrina Kaif) दोनों बॉलीवुड के बड़े चेहरें हैं। उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। विक्की और कैटरीना ने रोका की रस्म पूरी करली है। पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी को लेकर बातें की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार ये कपल दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंधेगें।

दोनों के रोके की खबर इंडिया टुडे की रिपोर्टे के मुताबिक कैटरीना कैफ की एक फ्रेंड के द्वारा सामने आई है। जी हां एक्ट्रेस की फ्रैंड ने बताया है कि दोनों का रोका दिवाली वाले दिन हो चुका है। ये सभी रस्में कबीर खान खान के घर की गई थी। ऐसा इसलिए क्युंकि कैटरीना कबीर खान का अपना भाई मानती हैं, जी हां कबीर खान उनके राखी ब्रदर है।

WhatsApp Group Join Now
Vicky Kaushal-Katrina Kaif ने चोरी छिपे किया रोका, जानिए कब करेंगे शादी?
Image Credit: Instagram

जानकारी के मुताबिक इस रोका सेरेमनी में कैटरीना की तरफ से उनकी मम्मी सुजैन और बहन इजाबेल कैफ शामिल हुई, वहीं विक्की कौशल की तरफ से उनके पिता शाम कौशल, उनकी मां वीणा कौशल और उनके भाई सनी कौशल शामिल हुए। दोनों ही परिवारों ने मिलकर इन सभी रस्मों को प्यार एवं सम्मान के साथ पूरा किया। विक्की-कैटरीना के रोके का शुभ मूहूर्त दिवाली के दिन निकला था। जिसके बाद दोनों परिवार की आपसी सहमति से विक्की और कैटरीना की रोके की रस्म की गई।

और अब बात की जाए शादी को लेकर तो दोनों दिसंबर के महीने में शादी कर सकतें हैं। कोई फिक्स डेट की जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। लेकिन खबरों के मुताबिक शादी के बाद दोनों कपल हनीमुन के बजाय अपने काम में व्यस्त होने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्युंकि शादी के बाद कैटरीना को फिल्म टाईगर-03 की शूटिंग शुरु करनी होगी। और विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म सैम मानेकशॉ, सैम बहादुर’की शूटिंग शुरु करेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘Chandigarh Kare Aashiqui’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, Ayushmann-Vaani की जोड़ी ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा

यह भी देखें: शुरु हुईं Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की रस्में! जानें कब होगी शादी?

https://www.youtube.com/watch?v=r1sHZMSUT5I

Tags

Share this story