Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari के गाने पर झूमते नज़र आए Vicky Kaushal, वीडियो हो रही जमकर वायरल

 
Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari के गाने पर झूमते नज़र आए Vicky Kaushal, वीडियो हो रही जमकर वायरल

नई दिल्लीः विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें किसी भी रोल में आसानी से डाला जा सकता है। आज विक्की को उनके इसी कौशल की वजह से हर कोई जानता हैं। हम आपको बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर सरदार उधम स्टार विक्की कौशल का एक वीडियो जमकर वायल हो रहा हैं।

विक्की कौशल वायल वीडियो

इस वायरल हो रही वीडियो में विक्की हार्डी सांधु के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग 'बिजली बिजली' पर थिरकते और एक से बढ़कर के पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें, यह गाना छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) का डेब्यू सॉन्ग हैं। जहां पलक बेहद हॉट और बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस अपने इस बोल्ड अवतार में फैंस के पसीनें छुड़ा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now

वीडियो में विक्की ना सिर्फ बिजली बिजली सॉन्ग पर थिरक रहे हैं बल्कि झूमने के साथ साथ इस गाने की लिप्सिंग भी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को कैप्शन देते हुए विक्की ने लिखा है, 'Back To Camera..Btw Sick Track Bro @Harrdysandhu।'

Vicky Kaushal हॉट लुक

Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari के गाने पर झूमते नज़र आए Vicky Kaushal, वीडियो हो रही जमकर वायरल

बता दें कि विक्की कौशल ने कुछ दिनों पहले ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की था, जिसमें वो फोटोशूट करवाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक बैल-बॉटम पैंट पहन रखी है। जहां अभिनेता अपने फॉर्मल अवतार में काफी हॉट लग रहे हैं और एक से बढ़कर एक पोज दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal-Katrina Kaif ने चोरी छिपे किया रोका, जानिए कब करेंगे शादी?

यह भी देखें: शुरु हुईं Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की रस्में! जानें कब होगी शादी?

https://www.youtube.com/watch?v=r1sHZMSUT5I

Tags

Share this story