Virat और Anushka लोगों की मदद के लिए आये आगे, दान किए 2 करोड़ रुपए

 
Virat और Anushka लोगों की मदद के लिए आये आगे, दान किए 2 करोड़ रुपए

देश में जहां कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट (Virat Kohli) और अनुष्का (Anushka Sharma) अब लोगों की मदद करने के लिए सामने आए हैं और इस जंग को देश के साथ मिलकर लड़ रहे हैं.

जी हां विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद के लिए दो करोड़ रुपये का दान किया है.

बता दें कि उनका लक्ष्य सात करोड़ रुपये जुटाने का है. वहीं ये दोनों आम जनता से धन जुटाने वाली संस्था केटो के जरिये यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं.

https://twitter.com/imVkohli/status/1390532345753522180?s=20

हालांकि कोहली और अनुष्का ने इस महामारी के खिलाफ पहली लहर में तीन करोड़ रुपये की मदद दी थी. वहीं अब इन दोनों ने दूसरी लहर में इस महामारी के खिलाफ मदद के लिए दो करोड़ रुपये का दान कर के जिंदादिली पेश की है.

WhatsApp Group Join Now

वैसे विराट कोहली ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी. विराट- अनुष्का ने अभियान केटो शुरू किया है. इसे सात दिन तक चलाया जाएगा.

इससे जुटाई गयी धनराशि एसीटी ग्रांट्स नामक संस्था को दी जाएगी जो कि ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है.

Tags

Share this story