War 2: ऋतिक रोशन के साथ एक्शन करते नजर आएंगे जूनियर एनटीआर, स्पाई यूनिवर्स में आएगा ट्विस्ट

War 2: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने स्पाई यूनिवर्स का क्रेज इतना बढ़ा दिया है कि अब लोगों को इससे जुड़ी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) रिलीज होगी जिसके लिए फैंस में अलग ही एक्साइटमेंट है. इसी के साथ ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म वॉर 2 से रिलेटेड एक अपडेट आया है जिसमें बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) भी एक्शन करते नजर आएंगे.
ऋतिक रोशन के साथ एक्शन मोड में दिखाई देंगे जूनियर एनटीआर
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि रितिक रोशन की वॉर 2 (War 2) में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. आप सभी ने वॉर फिल्म देखी होगी और इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था, लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. वहीं अब वॉर 2 को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. यह एक पेन इंडिया फिल्म है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार और साउथ के सुपरस्टार साथ में नजर आएंगे.
वॉर 2 सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल
साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्मों को लेकर काफी चूज़ी हैं और अगर उन्होंने वॉर 2 के लिए हां कहां है तो इस फिल्म में कुछ खास जरूर होगा. इस फिल्म की कहानी से लेकर प्लॉट हर चीज पर मजबूती से काम किया जाएगा और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर देखने के लिए फैंस में एक्साइटमेंट का लेवल भी बढ़ जाएगा. यह पहली बार होगा कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर साथ में किसी एक फिल्म में दिखाई देंगे.
बड़ा होगा यशराज का स्पाई यूनिवर्स
यशराज का स्पाई यूनिवर्स अब बड़ा होने वाला है. इसकी शुरुआत सलमान खान की फिल्म टाइगर से हुई थी जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसके बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर से टाइगर जिंदा है में नजर आई और यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई. इस फिल्म के बाद 2019 में इस स्पाई यूनिवर्स को बड़ा किया गया और ऋतिक रोशन की वॉर फिल्म रिलीज हुई. हालांकि इन फिल्मों में कोई भी कनेक्शन नहीं दिखाया गया था. जब शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई तो इस फिल्म में तीनों का कनेक्शन दिखाया गया.
ये भी पढ़ें: Bholaa Advance Booking: भोला ने एडवांस बुकिंग में कायम किया नया रिकॉर्ड, रिलीज से पहले बीके इतने टिकट