कंगना की फिल्म 'थलाइवी' के इस सीन को किया गया सेंसर, देखिए यहां...
कंगनी रनाउत की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर उसके डॉयलॉग्स और सीन की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच फेसबुक यूजर्स के बीच ट्रेलर के एक खास सीन को लेकर चर्चा छिड़ गई है. यूजर्स का कहना है कि वह सीन हिंदी ट्रेलर में है जबकि तेलुगु में नहीं है.
दरअसल 3.15 मिनट के ट्रेलर में एक सीन में कंगना कहती हैं, एक बात याद रखना, अगर मुझे मां समझोगे तो मेरे दिल में जगह मिलेगी और मुझे सिर्फ एक औरत समझोगे तो तुम्हें... कंगना इतना बोलती हैं इसके बाद उनके सामने खड़े नेता हाथ जोड़कर झुक जाते हैं. ये सीन हिंदी ट्रेलर में है लेकिन तेलुगु में नहीं दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसको लेकर टिप्पणी भी की है.
आपको बता दें कि यह फिल्म अगले महिने की 23 तारीख को सिनेमा घरों में रिलीज की जा रही है. इस फिल्म को कंगना के फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म तमिलनाडु की छह बार मुख्यमंत्री रह चुकी जे. जयललिता के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना मुख्य किरदार में है. कंगना के अलावा फिल्म में प्रकाश राज और अरविंद स्वामी अहम किरदार में हैं. वहीं अभिनेत्री भाग्यश्री जे. जयललिता की मां के रोल में नजर आएंगी.
इस फिल्म का निर्देशन ए.एल विजय ने किया है. यह फिल्म पहले 26 जून, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया. उल्लेखनीय है कि जे. जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने की आधिकारिक घोषणा उनके जन्मदिन पर यानि 24 फरवरी, 2019 को की गई थी.
यह भी पढें-National Film Awards : Kangana के अलावा जानिये किसे मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड