SS Rajamouli की फिल्म RRR को बायकॉट करने की आखिर क्यों कर्नाटक से उठी मांग

 
SS Rajamouli की फिल्म RRR को बायकॉट करने की आखिर क्यों कर्नाटक से उठी मांग

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मेगा बजट फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज से सिर्फ दो दिन दूर है. 25 मार्च को फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज के दो दिन पहले ट्विटर पर हैशटैग #BoycottRRRinKarnataka कई घंटों से ट्रेंड कर रहा है. कर्नाटक के रहने वाले लोग फिल्म के कन्नड़ संस्करण को कम तरजीह देने के लिए एसएस राजामौली और आरआरआर की टीम से बेहद नाखुश हैं. पूरे कर्नाटक में, आरआरआर के कन्नड़ संस्करण को काफी कम संख्या में शो अलॉट किए गए हैं जिससे वहां के दर्शक काफी गुस्से में हैं.

जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की आरआरआर 25 मार्च को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम के अलावा हिंदी भाषा में भी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. कोरोना वायरस महामारी के चलते फिल्म की रिलीज में काफी देरी हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Kiran_DBossFan/status/1506512413192974337
https://twitter.com/KGFCh2onApr14/status/1506504909595701251

आपको बता दें दर्शको के गुस्से का कारण है कि आरआरआर का कन्नड़ वर्जन कर्नाटक में बड़े स्तर पर रिलीज नहीं हो रहा है. जबकि तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा के संस्करण को अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है. कुछ प्रशंसकों ने आरआरआर टीम से कन्नड़ वर्जन के लिए और स्क्रीन की मांग की है.

RRR तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक फिल्म है. जिसमें राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभाते में नजर आएंगे वहीं जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम के रोल में दिखाई देंगे.

करीब 500 करोड़ के मोटे बजट में फिल्म तैयार की गई है. आलिया भट्ट, अजय देवगन, एलिसन डूडी जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत के लिए आसान नहीं था बॉलीवुड तक पहुंचने का सफर, घर के भागकर ऐसे बिताए मुश्किल दौर

ये भी जरूर देखें: KRITI SANON NET WORTH: कमाई में बहुत आगे है अभिनेत्री, एक्टिंग से ज्यादा यहां से कमाती है पैसा!

https://www.youtube.com/watch?v=GafGwK1RCdw

Tags

Share this story