समीर वानखेड़े पर आखिर क्यों बरस रहे नवाब मलिक? ट्वीटर पर शेयर किया अधिकारी का 'निकाहनामा'

 
समीर वानखेड़े पर आखिर क्यों बरस रहे नवाब मलिक? ट्वीटर पर शेयर किया अधिकारी का 'निकाहनामा'

ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) की ज़मानत का रास्ता अब तक साफ नहीं हुआ है. लेकिन अब एक बार फिर से आर्यन के वकील की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं अब इस सुनवाई पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. कि आज आर्यन को जमानत मिलती है या नहीं? हालांकि अभी इस पर कुछ कहां नहींं जा सकता है.

वहीं अब इस मामले में एक नया मोड़ आता जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर आरोपों की भरमार करते नज़र आ रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच अब नवाब मलिक समीर वानखेड़े की पर्सनल लाइफ में दखल-अंदाजी कर उन्होनें समीर वानखेड़े का कथित निकाहनामा जारी कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

वह ट्वीट में लिखते हैं कि 'साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ थ'. निकाह में 33 हजार रुपये मेहर के रूप में अदा की गई थी. इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे, वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं.

नवाब मलिक ने लगाए 26 आरोप

आपको बता दें कि नवाब मलिक (Nawab Malik) अब तक अधिकारी पर 26 आरोप लगा चुके हैं. इस आरोप से पहले उन्होनें मंगलवार को वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाकर कहा है कि NCB की नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगवाया था और इसमें नवाब ने कहा था कि समीर ने एक दलित का हक छीनकर NCB में नौकरी पाई है.इसके अलावा नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होनें समीर का धर्म मुस्लिम बताया था.

मृत्यु के बाद शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ना चाहिए 'अकेला', गरुड़ पुराण पर आधारित तथ्य

https://youtu.be/ZJhI74pq5X4

ये भी पढ़ें: छोटे पर्दे की क्वीन Rupali Ganguly ने माधुरी दीक्षित के गाने पर दिए जोरदार एक्सप्रेशन, जिसे देख फैंस हुए दीवाने

Tags

Share this story