क्यों कराया गया Raju Srivastava का पोस्टमार्टम? जानिए डॉक्टरों ने रिपोर्ट में क्या बताया

 
क्यों कराया गया Raju Srivastava का पोस्टमार्टम? जानिए डॉक्टरों ने रिपोर्ट में क्या बताया

लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) देश के लोगों को रूलाकर इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, जिसके कारण नेता से लेकर अभिनेता तक सभी उन्हें गमगीन आखों से श्रदांजलि दे रहे हैं. वहीं जब राजू का निधन हुआ है तो ऐसे में पोस्टमार्टम कराने की क्या जरूरत थी? ये सवाल लोगों के दिमाग में घूम रहा है. आइए बताते हैं कि क्या है कारण...

दरअसल, राजू का पोस्टमार्टम इसलिए कराया गया है कि कल को उनकी निधन को लेकर किसी प्रकार का मुद्दा न बने. ताकि कल को कोई भी व्यक्ति उनकी मौत को मिस्ट्री न बताने लग जाए. इसलिए सारी बातों को ध्यान में रखते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया गया है.

यहाँ पढ़े :  मनोरंजन जगत के दिन और बॉलीवुड की हर रात की कहानी

WhatsApp Group Join Now

शरीर पर बाहरी चोट के एक भी निशान नहीं

अब राजू श्रीवास्तव का पोस्टमॉर्टम होकर उनकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें डॉक्टरों ने बताया है कि उनके शरीर पर बाहरी चोट के एक भी निशान नहीं हैं. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि 42 दिनों तक इलाज चलने के कारण शरीर में केवल इंजेक्शन के निशान मिले हैं. वहीं अब उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया है.

आपको बता दें कि कॉमेडियन पिछले लंबे समय से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. साथ ही वह वेंटिलेटर पर होने की वजह से काफी समय से बेहोश भी थे. हालांकि बीच-बीच में उनके ठीक होने की खबर भी सामने आती रहती थी. लेकिन आज सुबह ही वह अस्पताल में दुनिया को अलविदा कर गए.

ये भी पढ़ें: राजू के निधन पर नेताओं और अभिनेताओं ने ट्वीट कर जताया दुख, देखिए किसने क्या कहा

यहां देखें :  सपना से कोमल तक के मनोरंजक हरियाणवी वीडियो

यहां देखें :  मनोरंजक भोजपुरी ठुमकों का रंगा रंग मंच

Tags

Share this story