World Laughter Day: करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लेकर आए बॉलीवुड के यह कॉमेडी एक्टर्स, आज भी हैं लोग एक्टिंग के फैन

 
World Laughter Day: करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लेकर आए बॉलीवुड के यह कॉमेडी एक्टर्स, आज भी हैं लोग एक्टिंग के फैन

World Laughter Day 2023: पूरी दुनिया 7 मई को वर्ल्ड लाफटर डे मनाती है. कहते हैं किसी को रुलाना तो बेहद आसान होता है लेकिन किसी के चेहरे पर एक मुस्कुराहट लाना बेहद ही मुश्किल. बात करें बॉलीवुड की तो इंडस्ट्री ने हमें कई सारे कॉमेडी एक्टर्स दिए हैं जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लाखों-करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आए. इनमें से कुछ एक्टर्स आज हमारे साथ नहीं है लेकिन लोग उनकी कॉमेडी और एक्टिंग के लिए आज भी उन्हें याद करते हैं.

कादर खान

World Laughter Day: करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लेकर आए बॉलीवुड के यह कॉमेडी एक्टर्स, आज भी हैं लोग एक्टिंग के फैन

कादर खान इंडियन सिनेमा कि काफी बड़ी हस्ती हैं. उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाया और हंसाया है. एक्टर का निधन साल 2018 में हुआ था, उन्होंने करीब 300 से ज्यादा फिल्में की हैं. उन्होंने कई सारे नेगेटिव कैरेक्टर भी किए हैं लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें कॉमेडी किरदारों में ही पसंद किया गया.

WhatsApp Group Join Now

परेश रावल

World Laughter Day: करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लेकर आए बॉलीवुड के यह कॉमेडी एक्टर्स, आज भी हैं लोग एक्टिंग के फैन

एक्टर परेश रावल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 सपोर्टिंग रोल और विलेन के तौर पर की थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी कॉमेडी से सबको दीवाना बना दिया. उनकी सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्में हैं आवारा पागल दीवाना, हंगामा, गरम मसाला और फिर हेरा फेरी. परेश रावल आज भी अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदा रहे हैं.

जॉनी लीवर

World Laughter Day: करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लेकर आए बॉलीवुड के यह कॉमेडी एक्टर्स, आज भी हैं लोग एक्टिंग के फैन

जॉनी लीवर बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी आर्टिस्ट में से एक हैं और उन्होंने अपनी कॉमेडी से हमेशा ही लोगों को दीवाना बनाया है. उन्होंने हमेशा ही फिल्मों में साइट करैक्टर निभाया है लेकिन अपनी जबरदस्त कॉमेडी के चलते उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज भी वह लोगों को अपनी कॉमेडी का दीवाना बना रहे हैं.

राजपाल यादव

World Laughter Day: करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लेकर आए बॉलीवुड के यह कॉमेडी एक्टर्स, आज भी हैं लोग एक्टिंग के फैन

राजपाल यादव अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अपने चुलबुले और मस्ती मजाक वाले कैरेक्टर से हमेशा ही लोगों को हंसाया है. उनकी फिल्में जैसे गरम मसाला चुप चुप के मालामाल वीकली भूल भुलैया और ढोल ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आप जितनी बार भी देखेंगे आपको हंसी आएगी.

गोविंदा

World Laughter Day: करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लेकर आए बॉलीवुड के यह कॉमेडी एक्टर्स, आज भी हैं लोग एक्टिंग के फैन

बॉलीवुड में गोविंदा को हीरो नंबर 1 के नाम से जाना जाता है. गोविंदा ने हर तरीके की फिल्में की है चाहे वह एक्शन हो रोमांस हो या ड्रामा लेकिन सबसे ज्यादा एक्टर को कॉमेडी किरदारों में पसंद किया गया है. उनकी फिल्में जैसे दूल्हे राजा हसीना मान जाएगी जोड़ी नंबर वन और बड़े मियां छोटे मियां आज भी लोगों के दिल में बसी हुई हैं.

Tags

Share this story