Anjana Singh को देख फिसले Yash Kumar, खुलेआम किया कुछ ऐसा की रह जायेंगे आप हैरान

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के गानों ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा रखा है. भोजपुरी सिनेमा के गानों के बोल और उनमें दिखने वाला रोमांस लोगों को कहीं नहीं मिलता है. इन गानों में सबकुछ इतना खुलकर दिखाया जाता है कि लोगों को ये बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को नहीं मिलता. इसी वजह से आजकल भोजपुरी सिनेमा की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. अब हम आपके लिए हॉटनेस से भरपूर एक ऐसा गाना लेकर आए हैं जो इस बरसात के मौसम में आपका तापमान बढ़ा देगा.
यहां हम बात कर रहे हैं मशहूर भोजपुरी गाने 'होता दरदिया ए हो पिया' की। इस गाने में यश कुमार मिश्रा और अंजना सिंह नजर आ रहे हैं. दोनों के प्यार का अंदाज काफी अनोखा है. अंजना सिंह बिस्तर पर लेट जाती हैं, जिसके बाद यश कुमार मिश्रा बिस्तर के पास जाते हैं और उन्हें अपनी बाहों में पकड़ लेते हैं. और एक्ट्रेस आहें भरती रहती हैं. ये गाना फिल्म हीरो गमछा वाला से लिया गया है. गाने को इंदु सोनाली और छोटे बाबा ने मिलकर गाया है। इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में यश कुमार मिश्रा, अंजना सिंह, संगीता तिवारी, राजन मोदी, विपिन सिंह मौजूद हैं. आपको बता दे की गाने के बोल आजाद सिंह दवारा लिखे गए हैं।
गाने के निर्माता रितेश ठाकुर हैं. इस भोजपुरी गाने (भोजपुरी सिनेमा) को एसआरके म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इस गाने का निर्देशन विष्णु शंकर ने किया है. इसे अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने गाने को लाइक किया है. हालांकि ये गाना काफी पुराना है. यह गाना 4 दिसंबर 2016 को पोस्ट किया गया था. गाने में दोनों की केमिस्ट्री हर किसी के रोंगटे खड़े कर रही है. दोनों का बेबाक अंदाज गाने को और भी खूबसूरत बना रहा है. कमेंट बॉक्स में लोग इस गाने की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पड़े:- Amrapali और Nirahua का रोमांस देख लोगो की उडी नींद,आप भी जरूर देखें Video