Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Kartik हुए Sirat से खफा

  
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Kartik हुए Sirat से खफा

नई दिल्ली: Star Plus' का मशहूर शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कहानी में हर रोज़ नए- नए मोड़ आते रहते है। चलिए आपको आज के एपिसोड का स्पोइलर देते है।

शो में अब तक आपने देखा कि सीरत को उसकी प्रेगनेंसी का पता चलता है और वो ये जान कर बहुत खुश होती है। लेकिन सीरत सुरेखा को कहते सुनती है की सौतेली माँ तो सौतेली होती है वो कभी भी दूसरे के बच्चे को अपने बच्चे जितना प्यार नहीं कर सकती। सुरेख कहती है कि जब सीरत की अपनी औलाद हो जाएगी तो उसका प्यार भी Kairav और Akshu के लिए कम हो जाएगा। सुरेखा की यह बातें सीरत के कानों में गूजती रहती है और वो यह निर्णय लेती है की वो इस बच्चे को अबोर्ट कर देगी और कार्तिक को इस बारे में कुछ नहीं बताएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Kartik हुए Sirat से खफा

अब आप देखेंगे की कार्तिक ऑफिस पहुंच कर जब अपना लैपटॉप बैग निकालता है तो उसे सीरत की प्रेगनेंसी रिपोर्ट मिलती है। वो इसे पढ़ता है और यह जान कर हैरान हो जाता है की इतनी बड़ी खुशखबरी सीरत ने उसे अब तक क्यों नहीं बताई। वे घर वापस जाता है तो सीरत से अपनी नाराज़गी जाहिर करता है। अब आगे आने वाले एपिसोड में यह देखना काफी मजेदार होगा की कार्तिक और सीरत उनके आने वाले बच्चे के बारे में क्या फैसला लेते है।

ये भी पढ़े: क्या Sirat करेगी Kairav के लिए अपनी प्रेगनेंसी अबोर्ट?

Share this story

Around The Web

अभी अभी