Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीत, क्या Sirat Kartik की इच्छा पूरी कर पाएगी?

नई दिल्ली: शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के आने वाले एपिसोड में बहुत सारे ड्रामा के साथ कुछ दिलचस्प मोड़ दिखाई देंगे।जो ड्रामा से परपूर होंगे। ऐसा लग रहा है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का दूसरा सीजन खत्म होने जा रहा है। शो की कहानी के अनुसार, मुकेश, कार्तिक सीरत के जीवन में वापस आ गया है और वह सीरत को अपना सपना पूरा नहीं होने देगा। कार्तिक (Mohsin Khan) ने सीरत (Shivangi Joshi) के लिए एक और कोच हायर किया किसके साथ वो रात के समय प्रैक्टिस करती हैं। कार्तिक के पिता मनीष इस सब के खिलाफ हैं लेकिन कार्तिक सीरत का सपना साकार करा कर रहेगा।
कार्तिक की हालत हुई नाजुक
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सीरत अपने बॉक्सिंग मैच में भाग लेने के लिए जाती है और दूसरी तरफ कार्तिक एक घातक दुर्घटना का शिकार हो जाता है जहां वह बहुत बुरी तरह घायल हो जाता है। वह गंभीर रूप से गिर जाता है और अस्पताल में भर्ती होता है लेकिन सीरत कार्तिक की इस जानलेवा दुर्घटना से अनजान है। आने वाले एपिसोड में आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक बेहद दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसी तरह कार्तिक और सीरत की लोव स्टोरी ख़तम हो जाएगी या फिर शो में नया ट्विस्ट आएगा?
जेनरेशन लीप
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही 18 साल का जेनेरेशन लीप आने वाला है। जिसमें शो की स्टोरी लाइन को पूरी तरह बदल दिया जाएगा और शो की कमान कार्तिक के तीनों बच्चों को सौप दी जाएगी। इसी के साथ शो में नए किरदारों की एंट्री होगी।
ये भी पढ़े: अब Sirat और Kairav के बीच की दूरी को कैसे कम करेगा Kartik?