DDLJ के शाहरुख-काजोल की ताजा हो जाएंगी याद जब देखेंगे Kartik- Naira का रोमांटिक डांस

नई दिल्लीः पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फैंस के दिलों पर राज करने वाली जोड़ी कार्तिक और नायरा एक बार फिर अपने रोमांस से चाहने वालों के दिलों में घंटियां बजाते नजर आ रहे हैं। जी हां, अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
आपको बता दें, नैयरा गोयनका के नाम से फैंस के लोगों के दिलों की रानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने पिछले शो के कोस्टार एक्टर Mohsin Khan अका कार्तिक के साथ रोमांटिक डांस करती देखी जा सकती हैं। दोनों की जबरदस्त जोड़ी सोशल मीडिया पर कहर धा रही है।

जी हां, दोनों DDLJ के राज और सिमरन बन सरसों के खेत में रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके इस रोमांस फिल्म DDLJ का थीम म्यूसिक चार चांद लगा रहा है। साथ ही दोनों के दीवाने उनकी इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। साथ ही धड़ाधड़ लाइक ठोकते नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपको बता दें, कार्तिक और नायरा यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टार प्लस के पॉपुलर शो को अलविदा कह दिया है। लेकिन बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के कई ट्रैक में दोनों ही कलाकार शाहरुख खान और काजोल की कई फिल्मों के गानों पर इसी तरह परफॉर्म करते देखे जा चुके हैं और हर बार इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल ही जीता है।
अब आपको बता दें, शिवांगी और मोहसिन एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। जी हां, बहुत जल्द कार्तिक और नायरा फैंस को एक साथ एक म्यूसिक वीडियो में नजर आएंगे। जिसकी जानकारी खुद शिवांगी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।