नीता अंबानी की चाय की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें इसकी खासियत

 
नीता अंबानी की चाय की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें इसकी खासियत

देश के नामी गिरामी कंपनी रिलाएंस के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Neeta Ambani) को भला कौन नहीं जानता.

नीता खूबसूरत के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं. वहीं नीता लग्जरी लाइफ जीने की भी काफी शौकीन हैं. लेकिन अहर उनके दिन की शुरूआत की बात की जाएं ततो वह लाखों रूपय की चाय पीकर करतीं हैं.

आम तौर पर हर आदमी अपनी सुबह की शुरुआत चाय से करता है. कुछ लोग बेड टी लेना पसंद करते हैं तो कुछ ब्रेफफास्ट के साथ चाय पीते हैं.

नीता अंबानी भी सुबह की शुरुआत चाय से करती हैं. लेकिन उनकी चाय बेहद खास होती है. कोई भी व्यक्ति कितनी भी महंगी चाय पिएगा तो उसकी कीमत 50-100 रुपए से ज्यादा नहीं होगी. लेकिन नीता अंबानी जो चाय पीती हैं, उसकी कीमत जानकर कोई भी हैरान हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

जी हां नीता अंबानी अपने दिन की शुरुआत 3 लाख की चाय के साथ करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं.

नोरिटेक क्रॉकरी सोने से जड़ा होता है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. यानी एक कप चाय की कीमत तीन लाख रुपए हुई.

हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे खाने-पीने के शौक के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने चाय का जिक्र किया था. नीता अंबानी जो चाय पीती हैं,  उसकी लीफ बेहद महंगी आती ही है. इसके अलावा वह जिस कप में चाय पीती हैं, वह दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स में से एक है.

Tags

Share this story