YouTube के सुपरस्टार भुवन बाम कभी रेस्टोरेंट में गाते थे गाना, कमाई जान चौंक जाएंगे आप

 
YouTube के सुपरस्टार भुवन बाम कभी रेस्टोरेंट में गाते थे गाना, कमाई जान चौंक जाएंगे आप

यूट्यूबर (YouTube) और बीबी की वाइन्स (BB Ki Vines) फेम भुवन बाम (Bhuvan Bam) के माता-पिता का कोविड के चलते बीते दिन निधन हो गया है. इस बात की जानकारी खुद यूट्यूबर ने सोशल मीडिया के जरिये दी.

इस दौरान भुवन बाम ने अपने माता-पिता के साथ की कई तस्वीरें शेयर की. तस्वीरें शेयर करने के साथ ही उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया. जिसे पढ़ हर किसी की आँखें नम हो गईं.

दर्सल भुवन बाम अपने पिता के काफी करीब थे ऐसे में उनके पिता का इस दुनिया से चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है. आइये जानते हैं भुवन बाम के अर्श से फर्श तक का सफर.

बता दें कि YouTube चैनल BB Ki Vines के लिए सबसे ज्यादा फेमस भुवन बाम ने करियर की शुरूआत 2015 की थी. उन्होंने उन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखी. जिसे देखकर उन्होंने अपनी पहली वीडियो बनाई थी.

WhatsApp Group Join Now

उन दिनों जम्मू-कश्मीर में बाढ़ आई हुई थी, जिसमें एक लड़का बह जाता. तब एक रिपोर्टर आता है, उसके माता-पिता से सवाल पूछता है, ‘आपको कैसा महसूस हो रहा है.’ यह देखकर भुवन को बड़ा अजीब लगा.

इस घटना पर उन्होंने अनपी पहली वीडियो बनाई और Facebook पर अपलोड कर दी. इसके बाद भुवन ने 2015 में YouTube पर अपना चैनल BB Ki Vines लेकर आए.

इस चैनल ने भुवन की किस्मत पूरी तरह बदल दी. उनके चैनल पर वीडियो को कुछ ही हफ्तों में 50 हजार व्यूज पार कर गए. इसके बाद उन्हें पता चला कि उनका एक वीडियो पाकिस्तान के किसी कॉलेज में Viral हो गई.

हालांकि फिर भुवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा इस वक्त उनके चैलन BB Ki Vines पर 20.5M subscribers है. जो काबिल-ए-तारिफ है.

सिंगिंग में आज़मा चुकें हैं हाथ

इससे पहले भुवन बाम ने अपने करियर की शुरूआत एक रेस्तरां में सिंगर के तौर पर की थी. हालांकि उनका यह काम उनके पैरंट्स को ज्यादा पसंद नहीं था. साथ ही भुवन अपनी सिंगिंग के लिए भी अपने पिता को ही श्रेय देते हैं. उनका कहना है कि पिता की लाई सीडीज को सुनकर ही वह सिंगर बन गए.

करोड़ो में है कमाई

ख़बर के मुताबिक भुवन बाम की नेट वर्थ इस समय 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.  ऐसा माना जाता है कि भुवन बाम एक महीने में 25 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं और उनकी सालाना इनकम 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Tags

Share this story