YRKKH: अक्षरा और अभिमन्यु के बीच होगी अब कानूनी जंग, शो में होगा बड़ा तमाशा

अक्षरा अभिमन्यु के बीच कानूनी जंग शुरू होने वाली है, दरअसल आपको बता दें कि मंजरी जहां अपने बेटे अभी के लिए अंखियों के सामने हाथ जोड़कर केस वापस लेने के लिए कहेगी।
  
YRKKH: अक्षरा और अभिमन्यु के बीच होगी अब कानूनी जंग, शो में होगा बड़ा तमाशा

YRKKH: यह रिश्ता क्या कहलाता है एक हिट टीवी सीरियल है, जो कई समय से अपनी खास जगह बनाए हुए चल रहा है, शो में आए दिन जबरदस्त डरामा देखने को मिल रहा हैं। लेकिन शानदार कहानी और दमदार स्टार कास्ट की वजह से यह सीरियल हर हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में जगह अपनी बना लेता है, इस सीरियल में अक्षरा अभिमन्यु के बीच कानूनी जंग शुरू होने वाली है, दरअसल आपको बता दें कि मंजरी जहां अपने बेटे अभी के लिए अंखियों के सामने हाथ जोड़कर केस वापस लेने के लिए कहेगी। वही दूसरी ओर अब कहानी में जल्द ही एक बड़ा टू इस देखने को मिलने वाला है, जिससे कहानी एक बार फिर अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी पर आकर अटक जाएगी। 

अक्षरा अभिमन्यु की जंग

सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा अभिमन्यु के बीच कानूनी जंग होने वाली है। जहां अक्षरा अभिमन्यु को अपने पति अभिनव कक्कातिल समझ रही है वही अभिमन्यु भी अपनी सच्चाई को लेकर कोर्ट में केस लड़ता है, देखना यह है कि जीत किसकी होने वाली है क्या अभिमन्यु का सच जानकर अक्षर उसे माफ कर पाएगी। या फिर अपने बेटे अबीर के साथ कहीं दूर चली जाएगी अब देखना दिलचस्प होने वाला है। 

आपको बता दे कि इससे बीते एपिसोड में हमें यह देखने को मिला था, कि मंजरी सबके सामने अभिमन्यु को बचाने के लिए अक्षरा के हाथ जोड़ती है। जिससे गोइंग का परिवार नाराज हो जाता है लेकिन अभिमन्यु उसे रोक देता है, अभिमन्यु कहता है कि आपके हाथ जोड़ने की कोई भी जरूरत नहीं है, अब अक्षरा और अभिमन्यु की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आएगा अभिमन्यु की सच्चाई पता चलने के बाद अक्षर फिर से उसके पास लौट जाएगी, और वह अक्षर से अपनी गलतियों की माफी मांग लेगा। 

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी