भयावह: यूपी से लेकर बिहार तक पिछले 24 घंटो में गंगा से निकले 206 शव

 
भयावह: यूपी से लेकर बिहार तक पिछले 24 घंटो में गंगा से निकले 206 शव

बिहार के बक्सर और यूपी के बलिया व गाजीपुर में 24 घंटे में 206 शव गंगा से निकाले गए. सभी शवों को अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा किनारे ही गड्ढा कर दफनाया गया. इनमें सबसे अधिक शव गाजीपुर में निकाले गए. यहां गंगा से 73 शव निकाले गए. बक्सर में 71 और बलिया में 62 शवों को निकालकर दफनाया गया है. एक साथ इतनी लाशें देखकर लोगों में कोरोना का खौफ और दहशत की स्थिति है. ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों लाशें तो आगे के जिलों में बह गई हैं.

बतादें बक्सर के चौसा श्मशान घाट के पास सोमवार को 30-35 लाशें देखी गईं थीं. लेकिन जब जिला प्रशासन की टीम लाशों को नाव से निकलवाने के लिए मंगलवार को पहुंची तो 71 शव निकाले गये. डीएम अमन समीर ने बताया कि सभी शवों का डीएनए सैंपल लिया गया है। शव के तीन-चार दिन पुराने होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. कोविड जांच के लिए स्वाब भी नहीं लिया जा सका. गंगा तट पर ही शवों को मिट्टी में दफना दिया गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1392112718954602517?s=20

डीएम ने अपनी बात को दुहराते हुए कहा कि लाशें बक्सर जिले के आसपास की नहीं हैं. ये सभी लाशें यूपी की ओर से ही बहते हुए चौसा के घाट पर आकर लग गई थीं. मेडिकल टीम ने सभी शव के सैंपल लेकर रख लिए हैं ताकि बाद में कोई दावेदार हो तों उसकी जांच कराई जा सके. डीएम ने गंगा में शवों के जल प्रवाह पर भी अभी रोक लगा दी है. उधर, बलिया में मंगलवार को बिहार की सीमा पर गंगा में बहकर आईं लाशें देखकर लोगों के होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने 62 शवों को बाहर निकलवाया. इसके बाद जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर उनका अंतिम संस्कार करवाया.

गाजीपुर में 73 शवों को निकालकर दफनाया 

गाजीपुर में 73 शवों को दफनाया गया है. गहमर में स्थानीय तहसील क्षेत्र के बारा व गहमर गंगा घाटों पर पानी मे उतराए 23 शवों का प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार की रात 11 बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 9 बजे तक गंगा पार रेत में दफन करवाया गया.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1391964564602818562?s=20

ये भी पढ़ें: महामारी: 2015 से ही कोरोना वायरस को बनाने में जुटा था चीन! रिपोर्ट में दावा

Tags

Share this story