North East Express Train की 21 बोगियां उत्तरी पटरी से, 100 यात्री घायल 5 की मौत

North East Express Train Accident: बिहार के बक्सर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जी हा आपको बता दे बक्सर के रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, कई यात्री जख्मी भी बताई जा रहे हैं। रेलवे ने बताया कि राहत बचत कार्य अभी शुरू कर दिया गया है मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ बनी हुई है। बता दे कि घटना का वीडियो भी सामने आया है जहां यात्रियों के अपराध आफरी मची हुई है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे रात करीब 9:35 पर बक्सर जिले के रघुनाथ स्टेशन के पास पटरी से पटरी उतर गए।
VIDEO | More visuals from the accident site (Raghunathpur station) where 12506 North East Express derailed earlier today. pic.twitter.com/fcWZjSHB1i
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2023
इसी के साथ रेल पुलिस बल के निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि चिकित्सा के दल घटना स्थल पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बक्सर शहर के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है। हाथ से कल लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात की उन्होंने कहा कि बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी हुई है।
VIDEO | Police team and locals rescue passengers stuck inside derailed coaches of 12506 North East Express. pic.twitter.com/S54tJGGDOP
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2023
आपको बता दे की असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर मिली हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसी से संपर्क भी कर रहे हैं, रेलवे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा गया। दानापुर मंडल के रघुनाथ मंदिर स्टेशन के निकट आज 11:35 पर आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। पटना के लिए 9771449971, दानापुर के लिए 8905697493, आरा के लिए 8306182542 और कंट्रोल रूम के लिए 7759070004 नंबर हैं.
#WATCH | Bihar: On the North East Express train derailment, Tarun Prakash, General Manager of ECR says, "4 casualties have been confirmed and rescue operation is underway. 21 coaches have derailed. Our priority right now is to provide medical aid and make arrangements for the… pic.twitter.com/xoTiZRN3h7
— ANI (@ANI) October 11, 2023