कोरोना: दूसरी लहर में अब तक गई 420 डॉक्टर्स की जान, IMA ने जारी किए आंकड़े
भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अभी तक देश में 400 से अधिक डॉक्टरों की जान जा चुकी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों की इस महामारी से जान गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने IMA के हवाले से एक डेटा जारी किया है. इसमें अभी तक कोरोना महामारी से 420 डॉक्टरों की जान जाने की बात कही गई है. इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली में 100 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हो रही है.
बतादें, आईएमए के मुताबिक महामारी की कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की संक्रमण से मौत हुई थी. आईएमए के अध्यक्ष डॉ.जेए जयलाल ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशभर में फैली शाखाओं से मिली जानकारी के आधार पर यह सूची तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, ब्लैक फंगस को महामारी किया घोषित