कोरोना: देश में दूसरी लहर से अब तक 513 डॉक्टर्स की हुई मौत: IMA

 
कोरोना: देश में दूसरी लहर से अब तक 513 डॉक्टर्स की हुई मौत: IMA

भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अभी तक देश में 513 डॉक्टर्स की जान जा चुकी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों की इस महामारी से जान गई है.

डॉक्टरों की मौत से जुड़ा ताजा आंकड़ा जारी करते हुए आईएमए ने बताया कि डॉक्टरों की सबसे ज्यादा मौत राजधानी दिल्ली में हुई है. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के चलते 103 डॉक्टरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं बिहार में 96 और उत्तर प्रदेश में 41 डॉक्टरों की कोरोना के चलते मौत हो गयी. इसके साथ ही राजस्थान में 39 और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड, इन सभी राज्यों में 29 डॉक्टरों की मौत हुई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1397217589391134722?s=20

देश भर में 3 लाख के पार हुआ मौत का आंकड़ा

बता दें कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों में भले ही कमी देखी गई हो लेकिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के देशों में भारत दूसरे स्थान पर है. यहां अभी तक कुल 2 करोड़ 71 लाख 56 हजार 382 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.

वहीं कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक कुल 3 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देशभर में अभी तक कुल 2 करोड़ 43 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में देशभर में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 25 लाख 33 हजार के पार है.

ये भी पढ़ें: क्या पालतू जानवरों से इंसानों में फैल रहा कोरोना? जानिए इस पर डॉक्टर का कहना

Tags

Share this story