A Decade Of Aadhar Card: UIDAI CEO सौरभ गर्ग ने बता ही दिया कि कितने भारतीय आधार कार्ड से जुड़े हैं, जानिए
सरकार द्वारा एक दशक पहले लॉन्च हुई आधार कार्ड आज सभी भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है, गुरुवार 16 दिसंबर को Unique Identification Authority of India(UIDAI) के CEO सौरभ गर्ग ने बताया अब तक देश में 131 करोड़ जनता आधार कार्ड से जुड़ चुके हैं।
अब तक आधार से देश के साथ सो योजनाओं को जोड़ा गया है। जिसमें 300 केंद्र सरकार की तथा 400 राज्य सरकार की ओर से जोड़ा जा चुका है। सरकार द्वारा आधार कार्ड के जरिए वास्तविक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) से 2.25 लाख करोड़ रुपये की अब तक बचत की जा चुकी है।
आधार कार्ड से हर स्तर के लोग ,जैसे वयस्क ,वृद्ध, बच्चे सभी जुड़ रहे हैं। परंतु सबसे ज्यादा आधार में देश की लगभग 99.7 प्रतिशत वयस्क आबादी का नामांकन हुआ है और सबसे कम नवजात शिशुओं का हुआ है।
अगला प्रयास नवजात शिशुओं को आधार से जोड़ने का किया जाएगा। वैसे Unique Identification Authority of India(UIDAI) के CEO सौरभ गर्ग ने आधार कार्ड की विश्वसनीयता के बारे में बात करते हुए यह भी बताया की हमारी सुरक्षा प्रणालियां विश्वस्तरीय हैं।
आज आधार कार्ड हमारी भारतीयता का सबसे बड़ा पहचान पत्र है। जिसका शायद एक दशक से पहले नामोनिशान नहीं था। यह तो है की सभी भारतीय को एक स्तर पर जोड़ने में आधार का बहुत बड़ा योगदान है,चाहे वृद्ध हो ,वयस्क हो , बच्चे हो, अमीर हो या गरीब।