वोटिंग बढ़ाने के लिए शुरू हुई अनोखी पहल, वोट डालकर आये और फ्री में खाये खाना 

 
वोटिंग बढ़ाने के लिए शुरू हुई अनोखी पहल, वोट डालकर आये और फ्री में खाये खाना 

Election 2023: मध्य प्रदेश का चुनावी रण शुरू हो चुका है. जिसके बाद अब राज्य में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके साथ चुनाव आयोग सभी बूथों पर 100 फीसदी वोटिंग सुनिश्चित करने की भी कोशिश कर रहा है। इसी सब में देश के सबसे साफ शहर इंदौर की मशहूर चाट-चौपाटी 56 दुकान के दुकानदारों ने ये फैसला किया हाई की मतदान को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की जाये. दुकानदारों ने घोषणा की है कि मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को वोट डालने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस चाट-चौपाटी में पोहे-जलेबी का नाश्ता मुफ्त दिया जाएगा। और उन्होंने वोट शुरू होते ही इसे चलने का फैसला किया है। 

उन्हें अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान कौन दिखाएगा. 56 शॉप ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा, ''स्वच्छता के मानकों पर इंदौर देश में पहले स्थान पर है। हम चाहते हैं कि हमारा शहर वोटिंग के मामले में भी अव्वल रहे। इसके लिए हमने वोट देने आने वाले मतदाताओं को मुफ्त पोहा-जलेबी खिलाने का फैसला किया है। शर्मा ने बताया कि मतदाताओं के लिए "56 शॉप" चाट-चौपाटी पर निःशुल्क पोहा-जलेबी का ऑफर 17 नवंबर सुबह 9 बजे तक रहेगा और उसके बाद प्रत्येक मतदाता को पोहा-जलेबी के दाम पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी. दिन भर। दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने संबंधित मापदंडों पर खरा उतरने के कारण 56 दुकानों को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दिया है। इस चाट-चौपाटी पर हमेशा स्वाद के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहता है और वीकेंड पर तो यहां काफी भीड़ रहती है. इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी दिन-ब-दिन जोर पकड़ती जा रही है, ऐसे में 56 दुकानों पर लजीज व्यंजनों के साथ-साथ चुनावी मुद्दों पर भी खूब चर्चा हो रही है.

56 दुकान पहुंचे अधिकतर स्थानीय मतदाताओं का मानना ​​है कि वर्षों से शहर की खराब ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना बेहद जरूरी है और राज्य की अगली सरकार को इसके लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. वर्ष 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर के शहरी क्षेत्र की पांच सीटों पर कुल 14.72 लाख मतदाता मतदान के पात्र थे और औसत मतदान 67 प्रतिशत था। मौजूदा विधानसभा चुनाव में इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15.55 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

Tags

Share this story