Aaj Ka Mausam: कहीं होगी बारिश तो कहीं गिरेंगे ओले, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Aaj Ka Mausam: अप्रैल के बाद अब मई की शुरूआत में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मई के शुरूआती चार दिन इससे भी अधिक ठंडक भरे रहेंगे।मौसम विभाग ने उम्मीद जताई कि अगले पांच दिनों तक मध्य भारत में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की और भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की गुंजाइश है.
इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ काफी भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जबकि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी और हल्की बारिश के साथ बर्फबारी एवं तेज़ हवाएं चलने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और राजस्थान सहित अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है.
दिल्ली में Aaj Ka Mausam
के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum temperature) 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतन तापमान (Minimum temperatures) 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में 30 अप्रैल को शाम को जोरदार आंधी और बारिश देखी गई. जिसके कारण तापमान काफी गिर गया. दिल्ली में 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने आंधी, बारिश और ओलों के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 1 मई को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर बिजली और आंधी (हवा की रफ्तार 40-50 किमी. प्रति घंटे) के साथ ओले गिरने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बिजली गिरने के साथ ओले पड़ सकते हैं.
देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना
अगले पांच दिनों तक पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम व छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के छिटपुट स्थानों पर 30 अप्रैल से 2 मई तक और ओडिशा में रविवार को भारी वर्षा हो सकती है. 1 मई और 2 मई को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर और 1 मई से 4 मई तक असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है.
क्यों हो रहा है मौसम में बदलाव
प्राइवेट वेदर एक्सपर्ट नवदीप दहिया के अनुसार इस समय जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है वह लगभग जनवरी व फरवरी के वेस्टर्न डिस्टरबेंस जैसा है। इसलिए इसकी वजह से मौसम में इस तरह के बदलाव आए हैं। अगले तीन से चार दिनों तक इसका असर इसी तरह का रहने वाला है। दूसरी तरफ गुड़गांव में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से अप्रैल के बाद अब मई में भी मौसम का बदला रुख नजर आएगा। मौसम विभाग ने गरज, चमक, तेज रफ्तार हवा, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट तीन दिन और बढ़ा दिया है। अब 3 मई तक गुड़गांव समेत दक्षिण हरियाणा के सभी जिलों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 1 मई को एक और ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसी के चलते येलो अलर्ट 3 मई तक रहेगा।
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Update:तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत