Aaj Ka Mausam: कहीं चलेगी लू तो कहीं बरसेगा बारिश का कहर, जानें देशभर के मौसम का हाल

 
Aaj Ka Mausam: कहीं चलेगी लू तो कहीं बरसेगा बारिश का कहर, जानें देशभर के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है. देश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं कुछ राज्यों में हो रही चिलचिलाती धूप का टॉर्चर झेलने को लोग मजबूर है.मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते मौसम में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है और तापमान के ऐर बढ़ने की उम्मीद है.

इसके अलावा एक बार फिर तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग (IMD)की माने तो बिपरजॉय और भी भयानक रूप ले सकता है.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy)अत्यंत खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल गया है.जिसके चलते गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और अन्य तटीय क्षेत्रों को 14 जून तक बंद कर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1668716564122836992?s=20

मौसम विभाग के मुताबिक, ये चक्रवात और तेज हो सकता है. अभी तक ये पाकिस्तान के कच्छ से गुजरने वाला था लेकिन अब इसने अपना रुख भारत की तरफ कर लिया है जिससे गुजरात के तटीय हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. 15 जून को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के पाकिस्तान के कच्छ पहुंचने की आशंका है जो कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बढ़ रहा है.

ऐसा रहेगा दिल्ली में Aaj Ka Mausam

दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप के साथ तेज गर्मी पसीने छुड़ा रही है, लेकिन अब 15 से 19 जून तक हल्की बारिश व तेज हवाएं तेज गर्मी से राहत दिलाएगी. इस दौरान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा अधिकतम तापमान भी 38 डिग्री तक पहुंच जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बारिश की स्थिति बनेगी. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया.

इन राज्यों में बारिश के आसार

आईएमडी के डेटा के मुताबिक केरल, अरुणाचल प्रदेश मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के आसार है. वहीं मुंबई में अगले 2-3 दिनों में और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा मुंबई में कम से कम 21 जून तक कोई तेज बारिश की संभावना नहीं है. गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार, सिक्किम में भी बारिश होने के आसार है. राजस्थान में भी चक्रवात तूफान बिपरजॉय की वजह से 16-17 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश और तेज हवाएं अलर्ट जारी किया गया  है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1668542370122715137?s=20

यहां चढ़ेगा पारा (Aaj Ka Mausam)

उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक हीटवेव की स्थिति रह सकती है. वहीं लखनऊ में आज गर्मी तो रहेगी लेकिन बारिश की भी संभावना है. बारिश के साथ लखनऊ में तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना है. यहां शुक्रवार तक तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा रह सकती है. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार तक राज्य में हीटवेव चलेगा. इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंंगाल, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1668543766830129152?s=20

वहीं बिहार और झारखंड में पूरा हफ्ता हीटवेव चल सकता है. मंगलवार को तो यहां तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां और भीषण गर्मी पड़ेगी. बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को राज्य में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Earthquake Safety Tips- भूकंप आए तो घबराएं नहीं बस इन टिप्स को करें फॉलों, नहीं होगा जान-माल का नुकसान

Tags

Share this story